
आगरा। आगरा में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से इंजन बोगी से आगे निकल गए और डिब्बे पटरी पर ही रह गए। मालगाड़ी की कपलिंग टूटने की खबर के बाद अधिकारियों ने इस मामले में फौरन एक्शन लिया है। डीसीएम ने इस घटना की जांच की बात कही है। फिलहाल मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: जो चलता रहता है उसी का भाग्य ही चलता रहता है:रामनाईक
यह भी पढ़ें: साख हो चुकी खराब, विश्वविद्यालय के हालात भी सुधारिए कुलाधिपति महोदय
यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच आगरा में मौसम हुआ खराब
कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हादसा
कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर बड़ा हादसा होते होते बच गया। बताया गया है कि प्लेटफॉर्म एक से दिल्ली की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी कपलिंग चलते चलते टूट गया। कपलिंग टूटने से मालगाड़ी के कुछ डिब्बे इंजन से अलग हो गए। कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों ने डिब्बों के अलग हो चुके कपलिंग को जोड़ा। मालगाड़ी के इंजन को रोका गया। रेल विभाग में इसकी खबर के बाद अफरा तफरी मच गई। बताया गया है कि स्टेशन पर खड़े लोगों ने भी इसकी जानकारी अधिकारियों के कक्ष तक पहुंचाई। आनन फानन में रेल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मालगाड़ी से अलग हुए डिब्बों की कपलिंग को जोड़ा और मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया।
रेल मंडल के डीसीएम ने कहा जांच हो गई शुरू
आगरा रेल मंडल के डीसीएम संचित त्यागी ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो गयी है। यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि किसी असामाजिक तत्व ने इसे अंजाम दिया हो फिलहाल रेलवे विभाग ने कम्पलिंग जोड़कर मालगाड़ी को दिल्ली रवाना कर दिया है।
Published on:
05 Dec 2017 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
