
leather
आगरा। पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ताजनगरी आगरा के उद्यमियों ने बड़ा फैसला किया है। कारोबारियों ने 600 करोड़ के काफ लेदर व ओनिक्स पत्थर के सौदे रद्द कर दिए हैं। उद्यमियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमले की घटना से नाराज होकर पाकिस्तान से अपने कारोबारी रिश्ते खत्म करने का फैसला किया है। अब पाकिस्तान के बजाय काफ लेदर चेन्नई से व पत्थर समेत अन्य आयात होने वाला सामान घरेलू बाजार से खरीदा जाएगा।
बता दें कि ताजनगरी के प्रमुख फुटवियर उद्योग में लाहौर का मध्यम श्रेणी का काफ लेदर आयात किया जाता है। आगरा की कुल लेदर खपत का 25 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान से आता है। इसके लिए लाहौर की चार दर्जन टेनरियों से 450 करोड़ का सालाना लेदर आगरा को सप्लाई किया जाता है। वहीं अगर इसमें कराची की टेनरियों को भी जोड़ लिया जाए तो यह सप्लाई 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। इस तरह आगरा के उ़द्यमियों ने पाकिस्तान को करीब 600 करोड़ रुपये की चपत लगाई है।
अब लेदर की पूर्ति चेन्नई से की जाएगी, वहीं पाकिस्तान से आयातित हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वालेे ओनिक्स पत्थर और उससे बने उत्पादों की पूर्ति, उद्यमी घरेलू बाजार से करेंगे। इसमें राजस्थान से आने वाले पत्थरों को तरजीह दी जाएगी।
Updated on:
19 Feb 2019 03:46 pm
Published on:
19 Feb 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
