
Inner ring road
आगरा। इनर रिंग रोड से यदि आप जाना चाहते हैं, तो आज से आप को अपनी जेब हल्की करनी पड़ेगी। इनर रिंग रोड पर टोल टैक्स शुरू हो गया है। गुरुवार को टोल टैक्स लागू किया गया, तो कुछ दैनिक यात्री इसका विरोध भी करने लगे, लेकिन टैक्स वसूल रही महाराष्ट्र की प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने किसी की नहीं सुनी।
बाइकर्स पर भी लगेगा टोल
आगरा इनर रिंग रोड टोल प्लाजा का गुरुवार को शुभारम्भ कर दिया गया। प्राधिकरण के टोल प्लाजा को महराष्ट्र की प्राइवेट कंपनी संचालित कर रही है। खास बात ये है कि दोपहिया वाहन से लेकर सभी बड़े छोटे वाहनों पर कंपनी टोल टैक्स लेगी। रिंग रोड का पहला चरण करीब 11 किलोमीटर का है। पहले चरण में बना यह रोड नई दिल्ली और लखनऊ एक्सप्रेस-वे को जोड़ता है। इस रोड पर प्राधिकरण द्वारा टोल प्लाजा स्थापित किया गया है।
स्थानीय लोगों को मिली सहूलियत
जब कंपनी ने अचानक टोल वसूलना शुरू किया, तो स्थानीय लोगों का विरोध भी दिखाई दिया। उनका कहना है कि उनके लिए इनर रिंग रोड का टोल टैक्स निशुल्क कर दिया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय लोगों की इस परेशानी को देखते हुए नई व्यवस्था के तहत उन्हें पास जारी किए जाएंगे, जिसमें ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहन शामिल होंगे।
यहां भी लगेटा टोल
एडीए सचिव हरीराम सहित अन्य अफसरों ने पूजा पाठ कर यहां टोल टैक्स की वसूली की शुरुआत कराई। वहीं जल्द ही फतेहाबाद रोड पर अस्थाई टोल प्लाजा बनाया जाएगा, जिससे लखनउ एक्सप्रेस वे के लिए जाने वाले वाहन चालकों से भी टैक्स वसूला जा सके।
ये हैं रेट
बाइक व आॅटो के लिए एक तरफ के 15 और दोनों तरफ का 22 रुपये।
कार, जीप, वैन व अन्य हल्के वाहन पर एक तरफ 35 और दोंनों तरफ 55 रुपये।
हल्के वाणिज्यिक वाहन एक तरफ 55 रुपये, दोनों तरफ 90 रुपये।
बस और ट्रक एक तरफ 110 रुपये , दोनों तरफ 175 रुपये।
Published on:
15 Dec 2017 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
