
Innocent death
आगरा। थाना न्यू आगरा के जगनपुर में ढाई साल के मासूम के लिए पानी की बाल्टी काल बन गई। वह खेलते खेलते पानी की बाल्टी के पास पहुंच गया। उसमें वह गिर गया। तड़प तड़प कर उसकी जान चली गई। परिवार के लोग जब घर आए, तो ये नजारा देख उनके होश उड़ गए।
यहां का है मामला
न्यू आगरा क्षेत्र के जगनपुर निवासी नीलू पेंटर है। नीलू के भाई साहब सिंह ने बताया कि नीलू टीवी देख रहा था, जबकि उसकी पत्नी राधा बाजार से दवा लेने गई थी। दोनों बच्चे विनय (पांच) और मुक्का (ढाई) घर के आंगन में खेल रहे थे। आंगन में पानी से भरी बाल्टी रखी हुई थी। मुक्का खेलते समय बाल्टी में गिर गया। इसके बाद निकल नहीं सका। कुछ देर बाद नीलू कमरे से बाहर आया, उसने बच्चे को बाल्टी में पड़ा देखा। वह बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिवार में मचा कोहराम
वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ढाई वर्ष के बच्चे की मौत से मां राधा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। साहब सिंह ने बताया कि बाल्टी तकरीबन डेढ़ फीट ऊंची है। इस बाल्टी में आधा पानी भरा हुआ था। बच्चा न जाने कैसे इस बाल्टी में गिरा और उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें -
ताजमहल मंदिर विवाद में केन्द्र सरकार पर जुर्माना, जानिए क्यों
Published on:
08 Dec 2017 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
