25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलते समय तालाब में गिरा मासूम, जब तक परिजनों ने ढूंढा, हो गई मौत

आगरा में घर के बाहर खेलते समय चार साल के मासूम की तालाब में गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Feb 23, 2023

devansh.jpg

आगरा के बरहन कस्बा क्षेत्र में घर के बाहर खेलते समय तालाब में डूबने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के आने से पहले परिवारीजनों ने बालक का दाह संस्कार कर दिया।

तहसील के थाना बरहन के गांव नगला नत्था निवासी लोकेंद्र यादव का चार वर्षीय पुत्र दिव्यांश बुधवार देर शाम घर के बाहर खेल रहा था। शाम को चार बजे घर के बाहर खेलते वक्त अचानक बच्चा गायब हो गया।

तालाब में तैरता दिखा शव

दिव्यांश के परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों ने जब गांव के तालाब के आसपास खोजना शुरू किया, तो मासूम का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया।

जानकारी पर पहुंची पुलिस

बच्चे के डूबने की जानकारी मिलने के बाद रात 9 बजे के लगभग थाना पुलिस गांव पहुंची पर तब तक परिजन बालक का अंतिम संस्कार कर चुके थे।परिजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है।

पूर्व में सामने आए हैं कई हादसे

बीते माह पिनाहट कस्बा क्षेत्र में खेलते समय डेढ़ साल का मासूम पानी के टैंक में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी। इसी तरह फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में एक तीन साल का बच्चा घर के पास बने गड्ढे में गिर गया था। बीते एक वर्ष में आगरा में ऐसे आधा दर्जन हादसे हो चुके हैं।