17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी सोच को बदल देगी ये छोटी सी कहानी

शिष्यों ने गुरू द्रोणाचार्य से पूछा की, 'आचार्य ऐसा क्यों हुआ कि दुर्योधन को कोई अच्छा आदमी नहीं मिला और युधिष्ठिर को कोई बुरा आदमी नहीं मिला।'

2 min read
Google source verification
guru

guru

पाण्डवों और कौरवों को शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा देते हुए एक बार गुरू द्रोणाचार्य को उनकी परीक्षा लेने का ख्याल आया । परीक्षा का विषय क्या हो इस पर विचार करते हुए उनके दिमाग में एक युक्ति सूझी कि क्यों न राजकुमारों की वैचारिक प्रगति और व्यावहारिकता की परीक्षा ली जाए। दूसरे दिन सुबह आचार्य ने राजकुमार दुर्योधन को अपने पास बुलाया और कहा कि वत्स, 'तुम समाज से एक अच्छे आदमी की परख करके उसको मेरे सामने पेश करो।'

यह भी पढ़ें

दिल को छू लेंगीं आईपीएस अफसर की रक्षाबंधन की ये तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल


दुर्योधन ने कहा, 'जैसी आपकी आज्ञा' और वह अच्छे आदमी की खोज में निकल गया। कुछ दिनों बाद वापस दुर्योधन आचार्य के पास आया और कहा कि, 'मैने कई नगरों और गांवों का भ्रमण किया, लेकिन मुझे कहीं भी कोई अच्छा आदमी नहीं मिला।'


यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस में तैनात दरोगा भाई को बांधी राखी, फिर हुआ कुछ ऐसा, कि बहन ने फंदे पर लटकर दे दी अपनी जान, जानिये चौंकाने वाला कारण

इसके बाद आचार्य द्रोण ने युधिष्ठिर को बुलाया और कहा वत्स, 'इस पृथ्वी पर कोई बुरा आदमी ढूंढ कर लाओ।' युधिष्ठिर ने आचार्य को प्रणाम किया और कहा कि, 'आचार्य मैं कोशिश करता हूं' और युधिष्ठिर बुरे आदमी की खोज में निकल गए। काफी दिनों बाद वह लौटकर आए तो आचार्य ने पूछा कि, 'किसी बुरे आदमी को ढूंढकर लाए हो?'

यह भी पढ़ें

बहनों ने कैदी भाइयों को बांधी राखीं और तोहफे में लिया ये बड़ा वचन

युधिष्ठिर ने कहा कि , 'आचार्य मैंने धरती के कोने-कोने में बुरा आदमी खोजा, लेकिन मुझे कोई बुरा आदमी नहीं मिला। इसलिए मैं खाली हाथ लौट आया।' इसके बाद सभी शिष्यों ने गुरू द्रोणाचार्य से पूछा की, 'आचार्य ऐसा क्यों हुआ कि दुर्योधन को कोई अच्छा आदमी नहीं मिला और युधिष्ठिर को कोई बुरा आदमी नहीं मिला।'

यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन पर पुलिस अपनी छवि सुधारने के लिए राखी बंधवा रही थी और गैंगरेप पीड़िता आई तो उसे थाने से भगा दिया


आचार्य ने इस सवाल का जवाब दिया और कहा कि, 'जो इंसान जैसा होता है उसको दुनिया में सभी वैसे ही दिखाई देते हैं। इसलिए दुर्योधन को कोई अच्छा आदमी नहीं मिला और युधिष्ठिर को कोई बुरा आदमी नहीं मिला।'

प्रस्तुति: हरिहरपुरी

मठ प्रशासक, श्रीमनकामेश्वर मंदिर, आगरा