15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence day पर गोल्ड मेडल से सम्मानित आईजी ए सतीश गणेश इस फिल्म स्टार के फैन, जानिए उनके बारे में 10 रोचक बातें

-ए सतीश गणेश की संगीत में रुचि और अच्छे गायक हैं-साइबर अपराध सुलझाने में महारत हासिल है-नौकरी के साथ-साथ परिवार को भी पूरा समय देते हैं  

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 16, 2019

A Satish Ganesh

A Satish Ganesh

आगरा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने सराहनीय कार्य करने वाले जिन पुलिस अधिकारियों को प्रशंसा चिह्न दिए, उसमें गोल्ड मेडल पाने वाले आगरा रेंज के आईजी ए सतीश गणेश भी हैं। 1996 बैच के अधिकारी ए सतीश गणेश अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं। आइए जानते हैं, उनके बारे में 10 अहम बातें।

1. आईपीएस ए सतीश गणेश साल 1996 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले हैं। आईपीएस सतीश गणेश वर्तमान समय में आईजी रेंज आगरा के पद पर तैनात हैं।

2. ए सतीश गणेश ने 1991 में कंप्यूटर साइंस से Bachelor of Engineering की डिग्री हासिल की है।

4. लापरवाह या घूसखोर पुलिसकर्मियों को डांटने के बजाय सीधी कार्रवाई करते हैं। कानून व्यवस्था के लिए मातहतों के साथ चौराहों पर खड़े होने में कभी हिचक नहीं करते।

5. पुलिसकर्मियों की लेटलतीफी की शिकायत पर आईजी ए सतीश गणेश खुद औचक निरीक्षण कर जांच करते हैं। ड्यूटी से नदारद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ अधिकारियों से जवाब-तलब करने में संकोच नहीं करते हैं।

7. बदनाम हो रहे पुलिस विभाग की जांच के लिए हाल ही में आईजी आगरा ए सतीश गणेश मथुरा के थाना हाईवे पहुंचे। खुद अपनी पहचान छिपाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। मौजूद प्रभारी निरीक्षक रामपाल सिंह भाटी की इस कार्यप्रणाली से खुश होकर पांच हजार के इनाम की घोषणा की।

8. ए सतीश गणेश जनता के दिल पर भी राज करते हैं। यही कारण है कि हाल ही में एटा के एक शख्स ने आईजी की कार्यप्रणाली से खुश होकर उन्हें 500 रुपये का चेक इनाम स्वरूप भेजा।

9. ए सतीश गणेश फिल्म स्टार रजनीकांत के फैन हैं।

10. ए सतीश गणेश अपने परिवार को भी पूरा समय देते हैं।