18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेशनल रोबोटिक्स प्रतियोगिता में छा गए छोटे वैज्ञानिक, देखें तस्वीरें

यशी लर्निंग इंडिया द्वारा इंटरनेशनल रोबोटिक्स कम्पटीशन का आयोजन किया गया।

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 19, 2017

Robotics Competition

Robotics Competition

आगरा। सिकंदरा स्थित डाॅ. एमपीएस वल्र्ड स्कूल में दिल्ली की रोबोटिक्स कम्पनी यशी लर्निंग इंडिया द्वारा इंटरनेशनल रोबोटिक्स कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 12 स्कूलों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर एवं मिडिल लेवल के 150 से भी ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया।

दी गईं महत्वपूर्ण जानकारी
कार्यक्रम का शुभारम्भ डाॅ. एमपीएस ग्रुप के चैयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह एवं को चैयरपर्सन नीलम सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। यशी लर्निंग इंडिया के प्रतिनिधियों ने रोबोट्स के बारे में तकनीकी एवं महत्वपूर्ण जानकारियां एक स्लाइड शो के जरिए प्रदर्शित कीं। तत्पश्चात् रोबोट्स के विभिन्न माॅडल्स एवं सामग्री से वहां उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों का प्रशिक्षण आरम्भ हो गया। कम्पनी से आए प्रशिक्षकों ने रोबोट बनाने की तकनीकी बारीकियां छात्रों को बताईं।

धमाकेदार हुआ शुभारम्भ
उद्घाटन समारोह में इंडियाज गाॅट टेलेंट के सेमी फाइनलिस्ट एवं डॉ. वल्र्ड स्कूल के छात्र जीतू-वर्षा ने शानदार साल्सा नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें बच्चों ने गियर सिस्टम, पुली सिस्टम, सेंटर आॅफ ग्रेविटी, प्रोग्रामिंग और मैकेनिकल के बारे में जानकारी ली। प्रतियोगिता के अन्त में जूनियर लेवल के अन्दर रोज वैली पब्लिक स्कूल खुर्जा को प्रथम स्थान, एलकेपीएस स्कूल खुर्जा को द्वितीय स्थान एवं रोज वैली पब्लिक स्कूल खुर्जा को तृतीय स्थान मिला। मिडिल लेवल में जेपीएस रुद्रपुर प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय स्थान रोज वैली स्कूल खुर्जा को मिला। सीनियर लेवल में जेपीएस रुद्रपुर ने बाजी मारी। सभी विजेताओं को दिसंबर में तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

ये रहे निर्णायक
इस कम्पटीशन के निर्णायक अविष्कार बाॅक्स के प्रोडक्ट डवलपमेंट हैड राजीव गाबा रहे। उन्होंने विजेताओं के चुनाव के साथ-साथ बच्चों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित भी किया। डॉ. एमपीएस ग्रुप के चैयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने यशी लर्निंग इंडिया के प्रतिनिधियों का अभिनंदन करते हुए, वहां उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को शुभकामनाऐं दीं। उन्होंने बताया कि डॉ. एमपीएस वल्र्ड स्कूल इस प्रकार के आयोजनों के हित में सदैव रहता है, जिससे कि छात्रों का मानसिक विकास हो सके। शिक्षा एवं तकनीकी क्षेत्र में यहां के छात्र अवश्य अव्वल रहेंगे। छात्रों के लिये इस प्रकार का आयोजन अपने आप में एक अनूठी पहल रही। डॉ. एमपीएस ग्रुप की को चैयरपर्सन नीलम सिंह ने बताया कि आज के इस आधुनिक युग में बच्चों का तकनीकी ज्ञान उच्चतम स्तर पर होना चाहिए। इस रोबोटिक्स कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को अन्र्तराष्ट्रीय मंच के लिये तैयार रहने के संकेत दिये जा रहे हैं।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य चाल्र्स क्लेरेंस एवं डॉ. एमपीएस ग्रुप के डीन काॅरपोरेट पियूश अग्रवाल के साथ उपप्रधानाचार्य रूपेश श्रीवास्तव, कोर्डिनेटर राखी शर्मा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यशी लर्निंग इंडिया की ओर से अनुज प्रताप, मनोज एवं विनीत तथा उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।