
ताजनगरी में योग दिवस की धूम, 25 हजार लोगों ने किया योग
आगरा। विश्व योग दिवस के मौके पर ताजनगरी में 25 हजार लोगों ने योग किया। एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में सैकड़ों लोगों ने योग किया। छावनी परिषद, सूर वाटिका, खेलगांव, दयालबाग, अस्पताल, पार्कों आदि में लोगों ने योग अभ्यास किया। विश्व योग दिवस के मौके पर सभी ने योग से निरोग रहने का संदेश दिया। सेना के जवानों ने भी छावनी परिषद में योग किया। इस मौके पर कई स्कूलों की बच्चियों ने योग में रुचि दिखाई और योग के आसन किए। चिकित्सकों ने खेलगांव में योग दिवस के मौके पर योग किया। वहीं गुरुद्वारा गुरु का ताल पर बाबा प्रीतम सिंह की अगुवाई में योग शिविर का आयोजन हुआ। यहां दर्जनों लोगों ने योग किया। ताजनगरी में करीब 25 हजार लोग योग अभियान में शामिल हुए।
स्टेडियम में पहुंचे सांसद, विधायक
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में अनुसूचित जन जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा के सांसद राम शंकर कठेरिया की अध्यक्षता में योग दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पूर्व ओलम्पियन खिलाड़ी एवं अर्जुन एवार्डेड गोपाल सैनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का उदघाटन किया गया। योग का अभ्यास योग वैलनेस केंद्र आगरा के योग प्रशिक्षक डॉक्टर केपी सिंह द्वारा कराया गयां आगरा के जन प्रतिनिधि सांसद, विधायक, पार्षद एवं पूरा जिला प्रशासन आयुक्त, जिलाधिकारी गौरव दयाल, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार मादंड, वीसी डॉ.अरविंद दीक्षित, नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, एडीजी अजय आनंद सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया और योगभ्यास किया। इस शिविर में जिला प्रशासन आगरा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी आगरा, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी आगरा, योग वेलनेस सेंटर आगरा, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी एवं उनके सभी स्पोर्ट्स ऑफिसर तथा सभी खेलों के प्रशिक्षक, क्रीड़ा भारती , आईएनओ, ब्रह्मकुमारी प्रजापिता, गोरक्षा विभाग और अन्य सभी संस्थाओं का सहयोग रहा। योग प्रशिक्षण कार्य में योग प्रशिक्षक राज कुमार शर्मा, परम जीत सिंह सरना एवं कुमारी दीपा शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
Updated on:
21 Jun 2018 02:52 pm
Published on:
21 Jun 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
