
आगरा। आईपीएल के रोमांच के साथ ही सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है। एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर पूरे आगरा में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है, जिसका असर आगरा में दिखाई दे रहा है, लेकिन एसएसपी आगरा ने अब छोटे खिलाड़ियों के साथ इस खेल के मास्टर माइंड को दबोचने का प्लान बनाया है।
ये है प्लान
आगरा पुलिस की मानें तो अभी तक जितनी भी कार्रवाई हुई हैं, उनमें सभी छोटे खिलाड़ी पकड़ में आए हैं, लेकिन मास्टर माइंड तो कोई और ही है। पुलिस का प्रयास है कि इस गेम का मास्टर माइंड पकड़ा जाए। यदि मास्टर माइंड यानि सट्टा किंग हाथ में आ जाए, तो ये छोटे मोटे खिलाड़ी तो खुद व खुद समाप्त हो जाएंगे।
ये बोले एसएसपी
एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि आईपीएल में सट्टे की पूरी चैन होती है, जिसमें नीचे तक कई स्तर पर लोग जुड़े होते हैं। अभी तक जो इनपुट मिल रहे हैं, उनके आधार पर टीमें बनाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब पुलिस को तलाश है सट्टा किंग की। इसके लिए टीम गठित कर दी गई हैं। जल्द ही बड़ा गिरोह पकड़ में आने की पूरी उम्मीद है।
अभी तक ये हुईं कार्रवाई
आगरा की बात करें, तो यहां पर पुलिस ने तीन स्थानों पर छापेमार कार्रवाई कर, 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो बुकी भी शामिल हैं।
केस 1. थाना सदर पुलिस ने अरुण पुत्र मानिक चंन्द्र निवासी सदर बाजार, जीतू पुत्र अशोक कुमार बीच गली बस्ती कस्बा व पुनीत राठी पुत्र भीकचन्द्र राठी निवासी सदर बाजार को गिरफ्तार किया है।
केस 2. थाना न्यू आगरा पुलिस ने बल्केश्वर स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल के पास छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने यहां से बुकी सोनू पुत्र अनंगपाल, मनीष पुत्र शिवचरन, नितिन पुत्र रूपा शर्मा, सुनील अग्रवाल पुत्र रोशन लाल को गिरफ्तार किया है।
केस 3. थाना एत्माउददौला पुलिस ने ट्रांस यमुना की एक कोठी पर छापा मारा, कोठी में आईपीएल का सटटा लगाया जा रहा था। पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट कर लिया। इनके पास से 20435 नगद 3 मोबाइल बरामद हुए हैं, साथ ही 12900 पेटीएम में कैश जमा था।
Published on:
18 Apr 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
