
IPL Auction 2018
आगरा। IPL 2018 में आगरा के तीन खिलाड़ी जलवे बिखरते नजर आएंगे। राहुल चाहर, दीपक चाहर और तेजिंदर ढिल्लन को भी शानदार मौका मिला है। राहुल चाहर और दीपक चाहर चचेरे भाई हैं। तीनों खिलाड़ियों के चयन पर शहर में खुशी है।
1 करोड़ 90 लाख में बिके राहुल
आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन पहली बोली राहुल चाहर की लगी। 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए में खरीदा है। हाल ही में संपन्न हुए मुश्ताक अली ट्रॉफी में राहुल चाहर ने शानदार बॉलिंग करते हुए छह विकेट झटके थे। इस मैच में राहुल ने गौतम गंभीर को बेहद सटीक गेंद डाली थी, जिसे वे समझ नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे थे। चाहर ने गंभीर जैसे सीनियर बैट्समैन को आउट करने के लिए जिस तकनीक का सहारा लिया था, उसे लेकर उनकी चर्चा हो रही थी।
80 लाख में बिके दीपक चाहर
चेन्नई सुपरकिंग ने दीपक चाहर को 80 लाख में खरीद लिया। दीपक चाहर आगरा के कागारौल के पास स्थित नारौल गांव के निवासी हैं। वह राजस्थान की तरफ से रणजी खेलते हैं। अब तक दीपक ने 35 रणजी मैच में 105 विकेट चटकाए हैं। वर्ष 2005 में उन्होंने राजस्थान की अंडर-15 बोर्ड ट्राफी खेली। वर्ष 2006 में राजस्थान की टीम का हिस्सा बनकर इंग्लैंड गए और पांच मैचों में 11 विकेट लिए। इसी साल बोर्ड ट्राफी के चार मैचों में 12 विकेट झटके। वर्ष 2009 में राजस्थान की अंडर-19 टीम से खेलते हुए चार मैच में 21 विकेट प्राप्त किए। चार बार इंडिया कैंप किया। अंडर-15, 19, और 23 आयु वर्गों में कैंप में शामिल हुए। वर्ष 2010 में दीपक चाहर ने राजस्थान टीम की ओर से रणजी ट्राफी खेलना शुरू किया। नवंबर 2010 में हैदराबाद की टीम के खिलाफ उन्होंने सात ओवर में महज दस रन देकर आठ विकेट प्राप्त कर रिकार्ड कायम किया। वर्ष 2011 में दिलीप ट्राफी और वर्ष 2011 और 2012 में इरानी ट्राफी खेली। इरानी ट्राफी के दोनों वर्षों में राजस्थान की टीम विजेता रही। दीपक युवराज सिंह , गौतम गंभीर और सहवाग सरीखे खिलाड़ियों का विकेट प्राप्त कर चुके हैं। पिता लोकेंद्र सिंह ने शुरू से दीपक को कोच के रूप में प्रशिक्षण दिया। वह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं। जीडी गोयंका चाहर एकेडमी चलाते हैं, दीपक अभी भी इसी मैदान पर अभ्यास करते हैं। दीपक की मां पुष्पा चाहर हाउस वाइफ हैं। उनका चचेरा भाई राहुल चाहर भी राजस्थान की अंडर-19 टीम में है।
ट्रांसपोर्टर के पुत्र हैं तेजिंदर
बल्केश्वर के रहने वाले तेजिंदर ढिल्लन आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे। मुंबई इंडियंस की ओर से उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा गया है। जब इसकी जानकारी उनके परिवारीजनों और आस पड़ोस के लोगों को हुई तो खुशी की लहर दौड़ गई। तेजिंदर ने पत्रिका टीम से हुई बातचीत के दौरान बताया कि उनका जन्म धौलपुर में हुआ है, लेकिन शिक्षा उनकी आगरा से हुई है। यहां पर हाईस्कूल की परीक्षा उन्होंने सेंट एंड्रूज स्कूल से पास की। बीकॉम करने के साथ ही उन्होंने धौलपुर क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास किया। आगरा में विविधा क्रिकेट एकेडमी में भी उन्होंने काफी समय तक अभ्यास किया है। उनके पिता का नाम नरेन्द्र पाल सिंह और मां का राम सरबजती कौर है। उनसे बड़ी तीन बहनें हैं, वे परिवार में सबसे छोटे और सभी के बहुत लाड़ले हैं। तजिंदर सिंह दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ और मध्यम गति के गेंदबाज़ हैं।
Published on:
28 Jan 2018 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
