
IPL Auction 2022 : आगरा के क्रिकेटर चाहर ब्रॉदर्स (Chahar Brothers) पर IPL की मेगा नीलामी में सवा 19 करोड़ की धनवर्षा हुई है। दीपक चाहर (Deepak Chahar) को जहां चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 14 करोड़ में खरीदा है, तो वहीं उनके चचेरे भाई राहुल चाहर (Rahul Chahar) को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने सवा 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे पहले दीपक महज 80 लाख में सीएसके का ही हिस्सा थे। दीपक और राहुल पर नीलामी में हुई धनवर्षा से परिवार में बेहद खुशी का माहौल है। बता दें कि दीपक और राहुल चचेरे के साथ मौसेरे भाई भी हैं, क्योंकि दीपक चाचा और मौसी ने आपस में शादी की थी। दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर इस नीलामी से बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए दोनों ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि दीपक गली क्रिकेट सबसे अच्छा खेलता था। उससे प्रेरणा पाकर ही राहुल ने सिर्फ 8 साल की उम्र में पहली बार गेंद उठाई थी। आज दोनों ने गर्व से सीना चौड़ा कर दिया है।
बता दें कि आगरा के गांव नारौल निवासी लोकेंद्र सिंह एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। वे ही दीपक-राहुल के कोच भी हैं। लोकेंद्र ने बताया कि 2004 में वह श्रीगंगानगर में तैनात थे। उसी दौरान दीपक को अक्सर गली क्रिकेट खेलते देखते थे। दीपक लड़कों में सबसे अच्छा खेलता था। तभी उन्होंने तय किया कि दीपक को क्रिकेटर ही बनाएंगे। फिर वे दीपक को एक क्रिकेट एकेडमी में लेकर गए, जहां 20 दिन ट्रेनिंग दिलाई। उस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि एकेडमी में ट्रेनिंग करके दीपक टीम इंडिया में नहीं पहुंच सकेगा। इसलिए वह दीपक को वहां से आए और खुद ही ट्रेनिंग देने का फैसला किया।
घर के सामने ही नेट लगाकर रोजाना कराते थे प्रेक्टिस
लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पहले वह सिर्फ दीपक को ही ट्रेनिंग दे रहे थे। इसके बाद दीपक को देखकर उनके छोटे भाई का बेटा राहुल भी ट्रेनिंग के लिए आ गया। अब दोनों को टीम इंडिया तक भेजने की बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। उन्होंने दोनों को ट्रेनिंग देना शुरू किया। इसके लिए उन्होंने अपने घर के सामने ही नेट लगा लिया। इसके बाद रोजाना दोनों को बिना छुट्टी के जमकर प्रैक्टिस कराई। इतना ही नहीं दोनों को बड़ा क्रिकेटर बनाने के लिए उनका स्कूल भी ड्रॉप कराया। परीक्षा के दौरान ही दोनों को पढ़ाई कराते थे।
दीपक भी चेन्नई की तरफ से ही खेलना चाहते थे
लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आईपीएल की नीलामी में दीपक को ऑलराउंडर होने का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि दीपक जैसा स्विंग गेंदबाज कहीं नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक की गेंदबाजी और बल्लेबाजी को देखकर ही बड़ा दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे पहले से ही उम्मीद थी कि दीपक की कम से कम 10 से 12 करोड़ की बोली जरूर लगेगी। लोकेंद्र सिंह ने बताया कि ऑक्शन के बाद उन्होंने दीपक से बात की है, वह बेहद खुश है। दीपक भी चेन्नई की तरफ से ही खेलाना चाहता था। दीपक ने कहा है कि टीम ने जो प्यार दिया है, उससे जिम्मेदारी बढ़ गई है।
राहुल के पिता बोले- भाई की तरह ही तरक्की करेगा बेटा
दीपक के छोटे भाई राहुल को पंजाब ने सवा 5 करोड़ में खरीदा है। इससे पहले वह 1.90 करोड़ में मुंबई का हिस्सा थे। तभी से मुंबई के लिए खेल रहे थे। लोकेंद्र सिंह ने बताया कि दीपक को भी 7 करोड़ रुपए तक मिलने की उम्मीद थी। जबकि राहुल के पिता देशराज का कहना है कि वह बेटे की तरक्की से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि राहुल के पास अपनी प्रतिभा को दिखाने का यह उचित मौका है। उन्होंने कहा कि राहुल भी अपने भाई की तरह आने वाले कुछ सालों में खूब तरक्की करेगा।
Published on:
13 Feb 2022 10:40 am

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
