12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसटीएफ ने खुलवाया ‘सट्टाकिंग’ का मुंह, दस बुकीज के नाम बताए

आगरा पुलिस ने सीज किए खाते, 10 खातों में थे 65 लाख रुपये

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Apr 26, 2018

agra police

आगरा। सट्टाकिंग के नाम से मशहूर श्याम बोहरा के खाते सीज किए गए हैं। एसटीएफ ने श्याम बोरा से पूछताछ की तो उसने दस बड़े बुकीज के नाम बताए हैं। सट्टाकिंग के दस खातों में 65 लाख रुपये मिले हैं। पुलिस ने उसके खाते सीज कर दिए हैं। वहीं बुकीज की तलाश के लिए अभियान छेड़ दिया है।

आईपीएल में लगा सट्टे का ग्रहण
आईपीएल में सट्टे का खेल खेलने वाले श्याम वोरा एसटीएफ की रिमांड पर है। आगरा का निवासी श्याम कई बड़े बुकीज से संपर्क में था। उसका बेटा मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर के साथ फोटो खिंचाने को लेकर विवादों में है। वहीं एसटीएफ की रिमांड पर श्याम से जब पूछताछ की गई तो उसने 10 बुकियों के नाम बताए हैं, इसमें आगरा के भी कई बुकी हैं। बता दें कि 20 अप्रैल 2018 की रात को एसटीएफ ने आगरा के ताजंगज पंचवटी निवासी श्याम वोहरा को आईपीएल के आॅनलाइन सटटे का एक्सचेंज चलाने पर गिरफ्तार किया। उसके साथ आगरा के बल्केश्वर निवासी अंकित और शैलेश को भी गिरफ्तार से किया गया है।

स्कूटर से चलने वाले पर आज कई लग्जरी गाड़ियां
सूत्रों के मुताबिक श्याम वोहरा कुछ समय पहले एक स्कूटर से चलता था ।लेकिन, सट्टे की दुनियां में पदार्पण करने के बाद उसकी पूरी दुनियां बदल गई। एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया कि उसके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उसका संरक्षण नेता और अधिकारी कर रहे थे। कुछ ही सालों में वह आॅनलाइन सट्टे के एक्सचेंज का खिलाड़ी बन गया है। एसटीएफ उसके बेटे के बारे में जानकारी जुटा रही है कि कहीं वो भी इस सट्टे के खेल में शामिल तो नहीं है। एसटीएफ को दिल्ली और नोएडा के साथ आगरा के कुछ बड़े बुकियों के नाम पता चले हैं। श्याम वोहरा के उनसे संबंध है।

ये खाते हुए सीज
श्याम वोरा के आगरा की आईडीबीडीआई बैंक में 10 एकाउंट हैं, इसमें 65 लाख रुपये हैं। ये एकाउंट श्याम वोहरा, उनकी पत्नी और परिजनों के नाम हैं। इन्हें पुलिस ने सीज कर दिया है। इसके साथ ही ताजगंज क्षेत्र में श्याम वोहरा के करोडों की संपत्ति है, तीन कंपनियां हैं और कई कंपनियों में वह पार्टनर भी है। उसके गिरफ्तार होने के बाद आगरा के बड़े सट्टे के खिलाड़ी भूमिगत हो गए हैं।