
आगरा। रेलवे स्टेशन पर लपकागीरी की शिकायतों की सत्यता जानने के लिए रविवार सुबह एसपी जोगेन्द्र सिंह अचानक ही साइकिल से जा पहुंचे। बिना वर्दी के एसपी को पहले तो कोई पहचान नहीं सका। एसपी ने भी यहां सारी व्यवस्थाओं को देखा, लेकिन जैसे ही एसपी की पहचान हुई, तो अफरा तफरी मच गई। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात जवान एलर्ट हो गए।
मिल रहीं थी शिकायतें
एसपी रेलवे जोगिंदर कुमार को काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑटो स्टैंड पर मौजूद टैक्सी चालक और ऑटो चालक यहां आने वाले सवारियों से लपकागिरी करते हैं। जबरन सवारियों को ऑटो में बैठाकर उनके गंतव्य तक छोड़ा जाता है और जिसके ओने पौने दाम वसूले जाते हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी रेलवे रविवार को निरीक्षण करने के लिए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे एसपी रेलवे को जीआरपी पुलिसकर्मी भी नहीं पहचान पाए। एसपी रेलवे साइकिल पर हेलमेट लगाए हुए थे।
टूरिस्ट बनकर पहुंचे
एसपी रेलवे के टूरिस्ट बनकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ही जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह चक और जीआरपी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। यहां आने वाले यात्रियों से बातचीत की और टैक्सी चालकों से बातचीत की और भविष्य में भी अगर लपकागिरी की शिकायतें पाई गई तो प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 Nov 2019 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
