
Jagannath rath yatra
आगरा। शंखनाद की ध्वनि के साथ पट खुलते ही दिव्य अलौकिक दृश्य। जिसका भक्तजन बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोनों हाथों को ऊपर उठाए हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों से मानों दसों दिशाएं गुंजायमान हो उठी। 50 हजार रंग बिरंगें फूलों से सजा और महकते रथ पर विराजमान श्री जगन्नाथ जी और साथ में बहन सुभद्रा व अग्रज बलराम। गुलाबी रंग के रत्न जड़ित व स्वर्ण तारों से सजे परिधान और गले में बैजयन्ती माला धारण किए अपने भगवान की एक झलक के लिए हर भक्त उत्सुक था।
नगर भ्रमण किया
श्री जगन्नाथ रथयात्रा का शुभारम्भ बल्केश्वर महादेव मंदिर से हुआ। जहां से श्री जगन्नाथ जी अपने प्रिय भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। वृंदावन से पधारे त्रिकायमानदास, बृजेन्द्र नंदन व आगरा इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने आरती पर रथयात्रा का शुभारम्भ किया। इस मौके पर विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, जगन प्रसाद गर्ग व मेयर नवीन जैन ने भी आरती कर श्री जगन्नाथ जी की वंदना की। सतरंगी रंगोली सजाई गई। भक्तों पर इत्र की बौछार हुई। रथ के मार्ग में आगे-आगे भक्त झाड़ू लगाते और संकीर्तन पर झूमते गाते चल रहे थे। रथ की रस्सी को हाथ मात्र लगाने के लिए भक्तों में प्रतिस्पर्धा का दृश्य दिखा। यहां तक की भक्तों की श्रद्धा रथयात्रा मार्ग की टूटी और उखड़ी सड़क की कठिनाइयों पर भारी पड़ी। ऊंट और घोड़ों की अगुवाई में प्रारम्भ हुई रथयात्रा में राधा कृष्ण, फूल बंग्ले के साथ सजी बिहारी जी झांकी और स्वामी श्रीमल प्रभुपाद जी की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रही। भक्तों का स्वागत संयोजक केशव अग्रवाल व रथयात्रा का संचालन गौरव बंसल व राहुल अग्रवाल ने किया।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
बृजमेहन बंसल, गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, राहुल बंसल, अखिल बंसल, अमित बंसल, विकास बंसल (लड्डू भाई), ओमप्रकाश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, ईदेश अग्रवाल, वैभव गर्ग, मनीष अग्रवाल, पियूष सिंघल, शकुन बंसल, विनय अग्रवाल, रमाशंकर अग्रवाल, रमेश यादव, बालकृष्ण वर्मा, विमल नयन, अजय तिवारी, चंद्रेश गर्ग, अमित ग्वाला, सविता अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, संजय बंसल, रवि दुबे, वीके अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, विकास जीएमबी, पुष्पेन्द्र त्रिवेदी, नीरज अग्रवाल, हर्ष कटाना, सीके गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल, भरत शर्मा, अखिल मित्तल, मुकेश तिवारी, कान्ता प्रसाद आदि उपस्थित थे।
उखड़ी सड़क से होकर गुजरी रथयात्रा
श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा टूटी फूटी सड़क से होकर गुजरी। हालांकि मेयर नवीन जैन ने आश्वासन दिया था कि उखड़ी सड़क पर बालू बिछवायी जाएगी, जिससे भक्तों को परेशानी न हो। मगर रथयात्रा के आयोजन के दिन भी न तो सड़क बनी न ही बालू बिछाई गई। इससे भक्तों को रास्ते में कई स्थानों को मुश्किलें भी झेलनी पड़ी।
15 को एमडी जैन कॉलेज में होगा हरे कृष्णा महोत्सव
रविवार 15 जुलाई को हरीपर्वत स्थित एमडी जैन इंटर कॉलेज में हरे कृष्ण उत्सव का आयोजन शाम 6 बजे से किया जाएगा, जिसमें मधुर हरिनाम कीर्तन, जगननाथ कथा, फूल बंग्ला, महाभोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
Published on:
14 Jul 2018 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
