
Jagannath Rath Yatra
आगरा। मंजीरे और मृदंग के भक्तिमय संगीत पर हरे कृष्णा, हरे रामा... का कीर्तन। समस्त शहरवासियों को श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए निमंत्रण देने निकले भक्ति में झूमते श्रद्धालु। हरि बोल के जयकारों के साथ 4 जुलाई को आयोजित की जा रही श्री जगन्नाथ यात्रा के लिए आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ आज बल्केश्वर महादेव मंदिर से किया गया। जिसमें विदेशी भक्तों ने भी श्रद्धा-भाव के साथ भाग लिया। आमंत्रण यात्रा का बल्केश्वर बाजार, कमला नगर मार्केट, मुगल रोड होते हुए रश्मि नगर स्तित इस्कॉन मंदिर पर समापन किया गया।
यहां से शुरू हुई यात्रा
कमला नगर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप के निर्देशन में निकाली गई आमंत्रण यात्रा में संगीतमय कीर्तन पर नृत्य करते हुए सभी भक्तों को श्री जगन्नाथ यात्रा का निमंत्रण दिया गया। जहां से आमंत्रण यात्रा गुजरी, लोग अपने काम भूल कर हरि नाम के कीर्तन में शामिल हो गए। बीमार श्रीहरि को लगाया गया प्रसाद खिचड़ी भी भक्तों को वितरित की गई। अरविन्द स्वरूप ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा में यूक्रेन, रशिया, आस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों व भारत के विभिन्न प्रदेशों के भक्तजन भाग लेंगे। रथ को रस्सी से खींचकर भक्त बल्केश्वर महादेव मंदिर से इस्कॉन मंदिर कमला नगर तक लेकर आएंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप, कान्ता बाबू, नितेश अग्रवाल, राहुल बंसल, अखिल बंसल, अमित बंसल, गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, अमित मित्तल, बृजेश अग्रवाल, रमेश यादव, राजीव मल्होत्रा, सूरज वर्मा, अजय तिवारी, विपिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
2 जुलाई को सिंधी बाजार से निकलेगी आमंत्रण यात्रा
2 जुलाई को श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए शहरवासियों को निमंत्रण देने के लिए आमंत्रण यात्रा शाम 5 बजे से सिंधी बाजार से प्रारम्भ होगी। कीर्तन करते हुए भक्तजन फब्बारा, किनारी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी, कचहरी घाट होते हुए जीवनी मंडी चौराहे पर आमंत्रण यात्र का समापन करेंगे।
Published on:
01 Jul 2019 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
