
Rajasthan Police
चर्चित जगदीशपुरा जमीन कांड में पीड़ित के घर से लूटा गया सामान किशोर बघेल के घर से बरामद हो गया है। इस बरामदगी के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बतादें कि बोदला मार्ग पर करोड़ों की जमीन पर कब्जे के लिए एक परिवार चार सदस्यों को झूठे मुकदमें में जेल भेज दिया गया था। परिवार के जेल भेजे जाने के बाद इनके घर का सारा सामान भी लूट लिया गया था। आरोप था कि किशोर बघेल के आदमी सारा सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली से भरकर ले गए थे। अब ये आरोप साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसकी वजह ये है कि सारा सामान बघेल के घर से ही बरामद हो गया है। इस बरामदगी के बाद माना जा हा है कि इस कांड में अब कुछ नए लोगों को नाम भी सामने आ सकते हैं।
पुलिस आयुक्त के आदेश पर तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार, बिल्डर कमल चौधरी और उनके बेटे धीरु चौधरी समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ इस मामले में डकैती डाले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब यह सारा सामान किशोर बघेल के घर से बरामद हो गया है। आपको बता दें कि इस मामले में रवि कुशवाहा और उसका परिवार 102 दिन सलाखों के पीछे रहे। इस परिवार के जेल जाने के बाद इनके घर का सामान भी लूट लिया गया था। ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर इनका सारा सामान ले गए थे।
ये मामला जब डीजीपी तक पहुंचा तो पुलिसकर्मियों और बिल्डर समेत अन्य लोगों पर डकैती को आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा गया था। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी मगर बिल्डर कमल चौधरी सहित तीन को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया था। इनके बाद एक आरोपी किशोर बघेल ने भी स्टे ले लिया था शुक्रवार को पुलिस ने किशोर बघेल के घर से सारा सामान बरामद कर लिया।
Published on:
08 Mar 2024 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
