25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: अयोध्या की हल्दी से पीले होंगे जानकी के हाथ, दूल्हा बने श्रीराम को लगेगा कुमकुम का तिलक

Agra News: आगरा में होने वाले जनकपुरी महोत्सव समिति की ओर से अब प्रभु श्रीराम के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। इसके लिए अयोध्या से हल्दी और कुमकुम मंगायी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Sep 16, 2023

Janaki hands yellow with Ayodhya turmeric groom Shri Ram kumkum tilak applied in Agra

आगरा में जानकीपुरी महोत्सव की तैयारियां शुरू

Agra News: आगरा में होने वाले जनकपुरी महोत्सव समिति की ओर से अब प्रभु श्रीराम के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। इसके लिए अयोध्या से हल्दी और कुमकुम मंगायी जाएगी। जिससे दूल्हा बनकर आए भगवान श्रीराम का तिलक किया जाएगा। जानकी और भगवान श्रीराम को भी यही हल्दी लगायी जाएगी। जानकी के हाथ भी इसी हल्दी से पीले किए जाएंगे।

आगरा में समिति और दुकानदारों ने शपथपत्र भरकर आयोजन में उल्लास के साथ सहभागिता देने का संकल्प लिया। मीडिया प्रभारी एवं उपाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार जनकपुरी स्वरूप संजय प्लेस में भगवान श्रीराम तीन दिन भ्रमण करेंगे। जिससे समस्त मिथिलावासियों को आरती और दर्शन लाभ मिलेगा। 11 से 13 अक्टूबर तक श्री राम मिथिलानगरी में रहेंगे। वहीं अयोध्या से हल्दी और कुमकुम मंगायी जाएगी। जिससे दूल्हा बनकर आए भगवान श्रीराम का तिलक किया जाएगा। जानकी और भगवान श्रीराम को भी यही हल्दी लगायी जाएगी। जानकी के हाथ यहीं से आयी हल्दी से पीले होंगे।

उन्होंने बताया कि संजय प्लेस के यूथ हॉस्टल में भी भगवान श्रीराम के पवित्र चरण पड़ेंगे। इसे जनवासा भी बनाया जा सकता है। व्यवस्था के प्रभारी चंद्रवीर फौजदार विशेष रूप से प्रतिदिन स्वरूपों के साथ रहेंगे। राजा जनक बने पीएल शर्मा और अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने तीन दिन के स्वरूपों के भ्रमण का कार्यक्रम तय कर दिया है।