22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tajmahal देखने पहुंचे अभिनेता जितेंद्र सिंह ने CAA Protest पर बॉलीवुड को दी ये सलाह

ताज का दीदार करने के बाद साबू ने ताज की नक्काशी व आगरा शहर की जमकर तारीफ की।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Jan 09, 2020

Tajmahal देखने पहुंचे अभिनेता जितेंद्र सिंह ने CAA Protest पर बॉलीवुड को दी ये सलाह

Tajmahal देखने पहुंचे अभिनेता जितेंद्र सिंह ने CAA Protest पर बॉलीवुड को दी ये सलाह

आगरा। अनेक नाटकों में किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र सिंह Jitendra Singh साबू ताजमहल Tajmahal का दीदार करने आगरा पहुंचे। ताज का दीदार करने के बाद साबू मीडिया से मुखातिब हुए जहां उन्होंने बताया कि वह अब तक 300 से ज्यादा नाटकों में किरदार निभा चुके हैं जिसमें, चाचा चौधरी, अलिफ लैला, अलादीन का चिराग आदि नाटक प्रमुख हैं। इसके अलावा कई फिल्मों में भी किरदार निभा चुके हैं। ताज का दीदार करने के बाद साबू ने ताज की नक्काशी व आगरा शहर की जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें- समय से बिल न भरना उपभोक्ता के लिए बना परेशानी का सबब, मिला इतना बिल कि पैरों तले खिसकी जमीन

यह भी पढ़ें- लखनऊ में साथी अधिवक्ता की हत्या से कासगंज में उबाल

वहीं NRC CAA व NPR के मुद्दे पर बचते हुए साबू ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेताओं को इस मामले से व राजनीति से दूर ही रहना चाहिए। बॉलीवुड में चाहे हिंदू हो या मुसलमान सब एक साथ मिलकर रहते हैं। किसीके अंदर किसी भी प्रकार का मतभेद देखने को नहीं मिलता। बॉलीवुड में कभी आपने हंगामा होते हुए नहीं देखा होगा। यह राजनीति है, राजनीति से अभिनेताओं को दूर ही रहना चाहिए।