
Tajmahal देखने पहुंचे अभिनेता जितेंद्र सिंह ने CAA Protest पर बॉलीवुड को दी ये सलाह
आगरा। अनेक नाटकों में किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र सिंह Jitendra Singh साबू ताजमहल Tajmahal का दीदार करने आगरा पहुंचे। ताज का दीदार करने के बाद साबू मीडिया से मुखातिब हुए जहां उन्होंने बताया कि वह अब तक 300 से ज्यादा नाटकों में किरदार निभा चुके हैं जिसमें, चाचा चौधरी, अलिफ लैला, अलादीन का चिराग आदि नाटक प्रमुख हैं। इसके अलावा कई फिल्मों में भी किरदार निभा चुके हैं। ताज का दीदार करने के बाद साबू ने ताज की नक्काशी व आगरा शहर की जमकर तारीफ की।
वहीं NRC CAA व NPR के मुद्दे पर बचते हुए साबू ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेताओं को इस मामले से व राजनीति से दूर ही रहना चाहिए। बॉलीवुड में चाहे हिंदू हो या मुसलमान सब एक साथ मिलकर रहते हैं। किसीके अंदर किसी भी प्रकार का मतभेद देखने को नहीं मिलता। बॉलीवुड में कभी आपने हंगामा होते हुए नहीं देखा होगा। यह राजनीति है, राजनीति से अभिनेताओं को दूर ही रहना चाहिए।
Published on:
09 Jan 2020 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
