10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारों के लिए नौकरी लेकर आई ये कंपनी, ट्रेनिंग के साथ कंपनी देगी ये सेलरी

संत रामकृष्ण आईटीआई कॉलेज में आयोजित होगा रोजगार मेला, बेरोजगारों को रोजगार देगी हीरो मोटोकॉर्प कंपनी

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Apr 24, 2018

job

आगरा। बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी बेरोजगारों को रोजगार ? देगी। मंगलवार को बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में इस रोजगार मेले का पोस्टर विमोचन किया गया। रोजगार मेला आगामी 27 अप्रैल को सेक्टर-11, आवास विकास कॉलोनी स्थित संत रामकृष्ण आईटीआई कॉलेज पर आयोजित होगा। रोजगार मेले के पोस्टर विमोचन कॉलेज प्रबंध समिति द्वारा किया गया। रोजगार मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर आगरा नवीन जैन द्वारा किया जाएगा।

कॉलेज प्रबन्धक रविकान्त चावला ने रोजगार मेले की जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में सरकारी व प्राइवेट संस्थानों से 2016 व 2017 के आईटीआई पास कर चुके बेरोजगार छात्रों को साक्षात्कार के माध्यम से हीरो मोटोकॉर्प के राजस्थान नीमराना प्लांट द्वारा रोजगार प्रदान किया जाएगा। कंपनी ट्रेनिंग के दौरान एक वर्ष तक नि:शुल्क भोजन के साथ 11,100 रूपये देगी उसके बाद परमानेंट करके बढ़ी हुई आय के साथ पूर्ण सुविधाएं प्रदान करेगी। मनमोहन चावला ने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में समस्त आगरा मंडल के आईटीआई पास विद्यार्थी इस मेले में पहुंच कर सुअवसर का लाभ उठा सकते है और समय-समय पर शहर में ऐसे रोजगार मेले आयोजित होते रहे तो भविष्य में युवाओं में बेरोजगारी की दर मे निश्चित की कमी आएगी। पोस्टर विमोचन के दौरान राजेश कुमार मिश्रा, डॉ. मोहनी तिवारी, डॉ. किशोर अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

डीएम नेहा शर्मा ने परिवार से मिली मदद से ऐसा पाया सफलता का मुकाम, कुछ ऐसी है इस जिलाधिकारी की कहानी


ये है रोजगार मेले की प्राथमिकता
प्रधानाचार्य पवन शर्मा ने बताया कि संत रामकृष्ण आईटीआई कालेज में प्रतिवर्ष रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस बार भी वर्ष 2016 और 17 के 18 से 24 वर्ष की आयु के फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, बेल्डर, वायरमैन, पेंटर और कोपा ट्रेड के उत्तीर्ण बेरोजगार छात्र साक्षात्कार में शामिल होंगे।