जब हम दुखी हुए तो उसने हमें शराब दी, जब हम खुश हुए तो बीयर दी, अब विजय माल्या की सहायता करें और किंगफिशर की एक-एक एअर होस्टेस को गोद लें। जी हां, बैंकों का करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए विजय माल्या को सोशल मीडिया पर कई जोक वायरल हो रहे हैं।
राइट ब्रदर्स हैं जिम्मेदार
जोक में राजनीतिक दलों को भी लपेटा जा रहा है । जैसे की भाजपा का कहना है कि माल्या की फरारी के पीछे राइट बंधु हैं, यदि वे हवाई जहाज नहीं बनाते तो माल्या कभी फरार नहीं हो सकता था । या फिर कि विजय माल्या के भारत से फरार होने के बाद नाम विजय माल कर देना चाहिए ।
पढें और मजा लें
- 2500 रुपए के एअर टिकट पर किंगफिशर का ऑफर है कि इतने से थोड़े से ज्यादा मे तो हम आपको प्लेन ही दे देंगे ।
- महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट और विजय मालिया का बेटा सिद्धार्थ माल्या दोनों शादी करते हैं तो आलिया भट्ट. आलिया माल्या हो जाएगी और इनका बच्चा होगा ध्मालिया और बच्चे का दादा है दिवालिया ।
- विजय माल्या तलवार लेकर बैंक में गया तो लोगों को लगा कि बैंक रॉबरी करने आया है, बाद में पता चला कि टीपू सुल्तान की तलवार गिरवी रखने आया है ।
- बिकिनी बिकिनी के चक्कर में कंपनी तो बिकनी ही थी ।
- एक समय विजय को ग्यारह मुल्कों की पुलिस ढूंढ रही थी और आज एक विजय को ग्यारह बैंकों के चेयरमैन ढूंढ रहे हैं।
- गांव में दो शराबी बातें कर रहे थे । ये विजय माल्या ईमानदारी में गया, साला बर्बाद हो गया पर दारू की क्वालिटी ना बिगड़ने दी बंदे ने ।
- देश के गरीबों और शरीफ किसानो को लोन रिजेक्ट करके विजय माल्या को लोन देने वाले बैंको, ऊपर वाले के घर देर है अंधेर नहीं ।
- जाते जाते विजय माल्या कह गया कि हम रहे या ना रहे, आप लोग पीते रहना ।