7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र में ही नहीं वर्ष भर करें कन्याओं को पूजन व सम्मान

सूर्यसुता फाउंडेशन व नवचेतना जागृति संस्था ने महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार विषय पर किया सेमिनार

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

May 01, 2018

agra

आगरा। बेटियों का पूजन सिर्फ नवरात्र में नौ दिन तक सीमित नहीं होना चाहिए। बेटियों का पूजन वर्ष भर करें। सिर्फ पूजन ही नहीं बेटियों व महिलाओं के प्रति मन में भावना भी पूजा की तरह पवित्र रखें। यह कहना था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर प्रचारक गोविन्द जी का। वह संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल में सूर्यसुता फाउंडेशन व नवचेतना जागृति संस्था द्वारा महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार विषय पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

शहीदों का उदाहरण ग्रहण करें युवा
उन्होंने भगत सिंह व देश पर शहीद होने वाले अन्य शहीदों का उदाहरण देकर नौजवनों को देश के प्रति समर्पित होने का संदेश दिया। भाजपा राष्ट्रीय परिषद की सदस्य बेबी रानी मौर्य ने कहा कि हम सीता और झांसी की रानी, विद्योतमा, सति अनसुइया की संतान हैं। हमने देश के लिए युद्ध भी लड़े और अपनी आध्यात्मिक शक्ति से शबरी बन श्री राम को भी अपने पास बुला लिया। फिर आज हमारी ये दशा क्यों। कहा कि शारीरिक रूप से बेशक हम पुरुषों से दुर्बल हैं लेकिन आत्मबल में पुरुषों से कहीं आगे हैं। इसलिए खुद की शक्ति को पहचाने और अपने साथ होने वाले किसी भी अत्याचार का विरोध अवश्य करें। उन्होंने महिलाओं के समक्ष अपनी सुरक्षा के लिए गुलाबी गैंग की तरह शहर में एक अलग गैंग बनाने का भी प्रस्ताव रखा। अंत में कहा कि एक आसमां कम पड़ता है एक आसमां और बनवा दो, एक उड़ान और भरनी है मेरे पंख रंगवा दो। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया गया। संचालन मयंक ने किया।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य रूप से आरएसएस महानगर बौद्धिक भारत भूषण, मुकेश चाहर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उपाध्यक्ष कृतिका सोलंकी, कृष्ण पाल चौबे, शिवम शिवहरे, ममता पचौरी, राजकमल जैसवाल, अंजु शर्मा, साक्षी चौहान, हेमा चौहान, ममता शर्मा, रीना चौहान, विमला देवी आदि मौजूद थीं।