आगरा। साल 1999 का ये महीना देश का कोई नागरिक नहीं भूल सकेगा। 26 जुलाई को Vijay Diwas मनाया जाता है। देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाते हैं।Kargil में शहादत देने वाले सेना के अमर जवानों के लिए आगरावासियों का देश प्रेम अमिट, अजर और अमर है। आज भी देश के लिए जान देने वाले इन शहीदों को आगरावासियों पर गर्व है। ऐसा माना जाता है कि आगरा के शहीदों के बलबूते भारत ने पाकिस्तान को कारगिल में धूल चटा दी।