9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa Chauth 2019: इस बार व्रत रखने से मिलेगा हजार गुना ज्यादा फल, जानिए व्रत तिथि, पूजन व चंद्रोदय समय की पूरी जानकारी…

Karwa Chauth को हिंदू शास्त्रों में श्रेष्ठतम व्रत माना गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Sep 21, 2019

इन दिनों पितृपक्ष चल रहा है, इसके बाद नवरात्र शुरू होंगे और फिर महिलाओं का खास त्योहार करवाचौथ (Karwa Chauth 2019) आएगा। पूरे साल इस त्योहार का महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस त्योहार पर महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रहती हैं। पूजा के समय सोलह श्रंगार करती हैं, जिसकी तैयारी काफी पहले से शुरू हो जाती है। लिहाजा अभी से महिलाओं ने करवाचौथ (Karwa Chauth) के लिए कलेंडर देखना शुरू कर दिया है, ताकि समय रहते अपनी तैयारियों को पूरा कर सकें। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि इस बार का करवाचौथ 17 अक्टूबर को है जो महिलाओं के लिए बहुत खास होगा।

इसलिए मिलेगा कई गुना ज्यादा फल
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस बार के करवाचौथ पर 70 साल बाद विशेष संयोग बन रहा है। इस बार रोहिणी नक्षत्र और मंगल का योग एक साथ होने से करवाचौथ काफी मंगलकारी होगा। इस व्रत को रखने व पूजन करने वाली स्त्रियों को ये शुभ योग हजार गुना ज्यादा फल देगा।

ये होगा पूजन व चंद्रोदय का समय
पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को हिंदू शास्त्रों में सबसे श्रेष्ठ माना गया है। इस व्रत को रहने से पति—पत्नी के बीच रिश्ता अधिक मजबूत व संबन्ध मधुर होते हैं, जिससे दांपत्य जीवन सुखद होता है। इस बार चतुर्थी तिथि 17 अक्टूबर को सुबह 06:48 बजे शुरू हो जाएगी और 18 अक्टूबर को 07:28 बजे समाप्त होगी। पूजन का समय शाम 05:46 से 07:02 तक होगा। वहीं चंद्रोदय 08:20 बजे होगा। चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रत खोला जाएगा।