27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल के जश्न में डूबे लोगों के बीच मिला कोरोना संक्रमित फरार, बन रहे लॉक डाउन के हालात?

UP News: यूपी की ताजनगरी आगरा में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच कैंट रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमित मिला केरल का युवक मेडिकल टीम को चकमा देकर फरार हो गया।

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Dec 31, 2023

covid-19_case_in_agra.jpg

Covid-19 Patient Absconding: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में क्रिसमस के बाद अब नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्‍था चाक चौबंद की गई है। साथ ही मेडिकल टीम ने कोरोना जांच भी शुरू की है। वहीं शुक्रवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सीजन का पहला कोरोना संक्रमित युवक मिला। यह युवक केरल से आगरा न्यू ईयर पर ताजमहल के दीदार के लिए पहुंचा था। कैंट स्टेशन पर वह मेडिकल टीम को देखकर छिपने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मेडिकल टीम ने उसे पकड़ लिया। इस बीच युवक की जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। मेडिकल टीम ने युवक को वहीं पास में बैठा दिया।

आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि मेडिकल टीम की जांच में केरल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पूछताछ में पता चला कि युवक नए साल पर ताजमहल घूमने आया है। हालांकि अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट की जानकारी नहीं हो पाई है। आशंका है कि ये जेएन. 1 वैरिएंट हो सकता है। युवक का नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है। युवक फिलहाल फरार हो गया है। उसका मोबाइल भी बंद है। मेडिकल टीम उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है।


सीएमओ अरुण कुमार के मुताबिक आगरा में सीजन का पहला कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इसके साथ ही स्वास्‍थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि यहां अब तक आरटीपीसीआर जांच का इंतजाम नहीं है। लखनऊ से बीते दिनों आई 30 हजार किट दरअसल एंटीजेन-किट थीं। इन्हें आरटी-पीसीआर किट बताकर प्रचारित किया था। लिहाजा जिला अस्पताल में बनाया कोविड जांच केंद्र ठप पड़ा है। यहां नमूने नहीं लिए जा रहे। आगरा को लखनऊ से करीब एक हजार किट भेजी जानी थीं। एसएनएमसी से लखनऊ गाड़ी भी भेजी गई थी लेकिन वहां से किट नहीं मिलीं। नतीजन आगरा सिर्फ एंटीजेन टेस्ट के भरोसे है। जबकि स्वास्थ्य विभाग खुद आरटी-पीसीआर की जांच में आए पाजिटिव को ही रिकार्ड में दर्ज करता या मानता है।


आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर हो रही एंटीजन जांच में केरल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की पकड़ से हमेशा की तरह कोरोना संक्रमित फिर फरार हो गया। बताते हैं कि युवक कैंट स्टेशन पर दोपहर दो बजे उतरा था। जांच बूथ देखकर वो छिपने की कोशिश करने लगा लेकिन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे रोका गया।

आधा घंटे बाद वह भाग गया। मोबाइल बंद हो गया। दरअसल, कोरोना काल में भी ताजमहल और आगरा कैंट स्टेशन पर जांच के दौरान कई कोरोना पॉजिटिव फरार हो चुके हैं। अब सीजन का पहला मामला सामने आने के बाद कई स्थानों पर इसकी जांच की जा रही है। इनमें ताजमहल, आगरा फोर्ट और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी पर कोविड जांच केंद्र बनाए गए हैं। एयरपोर्ट पर अभी जांच शुरू नहीं हो पाई है। यहां भी अब जल्द जांच शुरू करने की तैयारी है।


चार स्थानों पर रैपिड टेस्ट कराए जा रहे हैं। एक दिन में करीब 260 से 300 लोगों की जांच की जा रही है। क्रिसमस और अब नया साल मनाने के लिए हजारों बाहरी लोग आगरा में हैं। इनमें देशी और विदेशी पर्यटक शामिल हैं। लगातार खतरा बढ़ रहा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग अब जांच का दायरा बढ़ाने जा रहा है। इसी साल नौ मई को दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली थीं। हालांकि आगरा में कोविड के ये आखिरी केस थे। इनमें नई का पुरा चित्राहाट निवासी 17 साल की युवती और शहरी इलाके में लोहामंडी की रहने वाली 44 साल की महिला शामिल थी। दोनों का आरटी- पीसीआर टेस्ट एसएन मेडिकल कालेज में किया था। इसके बाद कोई संक्रमित रिकार्ड नहीं किया गया।

आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट