आगरा, मदिया कटरा जैसे पॉश इलाके से पेपर व्यापारी प्रतीक वार्ष्णेय के पुत्र दिव्य वार्ष्णेय का सरेशाम अपहरण कर लिया जाता है। अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं। इससे अधिक शर्मनाक आगरा पुलिस के लिए क्या हो सकता था, लेकिन दिव्य की रिहाई से आगरा पुलिस ने अपनी इज्जत बचा ली है।