26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नन्हे मुन्नों संग मम्मी पापा भी बने हीरो-हीरोइन

बुक थीम पर हुआ किड्जी का 11वां वार्षिक उत्सव, 12 सामाजिक समस्याओं के जनजागरण पर बच्चों ने दी प्रस्तुति।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Dec 17, 2017

Kidzee

आगरा। नन्हे मुन्नों को एक आकर्षक भविष्य देने की पहली सीढ़ी बने हुए किडजी प्ले ग्रुप स्कूल का 11वां वार्षिक उत्सव हर्षदीप पैलेस में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य आकर्षण बुक थींम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रव्जलित करके किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बालूनी स्कूल के प्रिन्सिपल सी बी जेडली शामिल हुए।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत का संदेश
सिकन्दरा स्थित किड्जी प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव आज धूमधाम से सम्पन्न हुआ। अपने नन्हे मुन्नों की प्रस्तुति देख अभिभावक और शिक्षक भावविभोर हुए बिना नहीं रह सके। बुक थीम के अनुसार बच्चों ने 12 सामाजिक समस्याओं पर प्रस्तुति दी। नन्हे मुन्नों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी हीरो-हीरोइन के लिबास में मंच पर प्रस्तुतित देते नजर आए। मुख्य अतिथि विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने स्कूल की कार्यशैली की तारीफ की। नन्हे मुन्नों की कलाकारी का भरपूर आनन्द लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह नन्हे मुन्नों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत जैसे मुद्दों पर हमें एक राह दिखाने की कोशिश की है, उसको ध्यान में रखते हुए शिक्षक अभिभावक सभी इन पर अमल करें और दूसरों को भी करवाये।

इन्हें किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के दौरान समन्वयक सुरभि दुआ ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर आकाश, शौर्य, टीचर ऑफ द ईयर नीलम परमार, समर्पित शिक्षक आयुषी अग्रवाल व परिश्रमी शिक्षक अकर्ति जैन को अवार्ड भी दिया। वार्षिक उत्सव में 12 प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा पेश की गई। स्वच्छ भारत अभियान के साथ 30 बच्चे फैंसी ड्रेस में स्टेज पर कैटवाक करते नजर आए। बच्चों की स्टॉप चाइल्ड एब्यूज, बेटी बचाओ, सेव ट्री आदि प्रस्तुतियां देख कर लोगों में समाज के लिए कुछ अच्छा करने की भावना प्रबल होती नजर आयी। कार्यक्रम में बच्चों को कोरियोग्राफ आकाश डांस अकेडमी की सोनी टीवी फेम प्रीति ने किया और एंकरिंग ज्योति शर्मा ने की।

कार्टून केरेक्टर बने
नन्हे मुन्नों की प्रस्तुति राजस्थानी धमाल, आर्मी डांस लोगों को बहुत पसंद आया। जब बच्चे पेरियोटिक सांग के बाद कार्टून केरेक्टर डोरेमोन तो कोई छोटा भीम बन कर सामाजिक संदेश लिए मंच पर आए तो परिजन सीट पर खड़े होकर तालियां बजाने लगे। कान्हा सोजा ज़रा सांग ने सभी का दिल जीत लिया। किडजी के निर्देशक संतोष दुआ ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शशि,ज्योति, मीनू कालरा, रोहित कत्याल आदि लोग मौजूद रहे|