15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के बारे में 10 प्रमुख बातें

इंद्रेश कुमार आज डिफेंस स्टेट, फेज 1, ग्वालियर रोड, आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में सिख समाज को संबोधित करने आए हैं।

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 28, 2019

आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के बारे में 10 प्रमुख बातें

आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के बारे में 10 प्रमुख बातें

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का नया नाम नहीं हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नामक संगठन के मार्गदर्शक की भूमिका में वे मुस्लिम आबादी को संघ से जोड़ने का काम कर रहे हैं। इंद्रेश कुमार आज डिफेंस स्टेट, फेज 1, ग्वालियर रोड, आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में सिख समाज को संबोधित करने आए हैं। 10 हजार से भी ज्यादा स्वयंसेवकों की अगुआई कर रहा ये नेता अक्सर अपने बेबाक बोलों की वजह से चर्चा में रहता है। आइये जानते हैं, इनके बारे में 10 रोचक बातें।

1. इंद्रेश कुमार भारत के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नामक राष्ट्रवादी संगठन के मार्गदर्शक हैं। इनका जन्म 14 फरवरी सं 1949 में समाना, पंजाब में श्रीमती पदमवती एवं श्री चमन लाल के घर हुआ था।

2. जन्म के लगभग पंद्रह दिन बाद उनका परिवार कैथल, हरियाणा में स्थानांतरित हो गया था।

3. इंद्रेश कुमार ने यांत्रिक अभियांत्रिकी की पढ़ाई एवं शिक्षा पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से पूर्ण की।

4. इंद्रेश कुमार 16 जुलाई 1960 को दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में शामिल हुए।

5. इंद्रेश कुमार मुसलमानों को एक जुट करने मे सफल रहे और उनको कुछ मौलवियों द्वारा चलाया जाने वाला एजेंडों पर रोकथाम लगाई।

6. इन्द्रेश कुमार ने मुसलमानों को सही रास्ते पर लाने का काम किया है, मुसलमान इन्हें काफ़ी प्यार और सम्मान देते हैं।

7. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मुसलमानों को जोड़ने के लिए इंद्रेश कुमार ने 24 दिसंबर 2002 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नाम का संगठन बनाया।

8. 1975 के आपातकाल में भूमिगत आंदोलन में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई।

9. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अलावा वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से विस्थापित कश्मीरियों के पुनर्वास, ग्राम सुरक्षा समितियों के गठन, पूर्व सैनिको के लिए संगठन की स्थापना, हिमालय परिवार की स्थापना, समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा मंच, भारत- तिब्बत सहयोग मंच, राष्ट्रीय कवि संगम, अमरनाथ यात्रियों के लिए सरकार से भूमि दिलाने वाले आंदोलन का भी नेतृत्व किया।

10. इंद्रेश कुमार अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं।