23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी जन्म कुंडली से जानें अपना स्वास्थ्य और पाएं लंबी उम्र

ज्योतिषाचार्य का कहना है कि हर व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति अलग अलग होती है, यदि कुंडली में के किसी खाने में दो ग्रह एक साथ हैं तो उनसे कई बीमारियां हो सकती है, आप कुछ उपाय करके पा सकते है लम्बी उम्र

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Dec 15, 2018

horoscope kundali

horoscope kundali

आगरा। प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थितियां अलग-अलग होती है। यदि कुंडली के किसी खाने में दो ग्रह एक साथ हैं तो उनसे कई बीमारियां हो सकती है। कुंडली के किसी भी खाने में दो ग्रह साथ हैं तो ये बीमारियां हो सकती हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक शुक्ला का कहना है कि ये उपाए बीमारी दूर सकते हैं।

1. बृहस्पति-राहु : दमा, तपेदिक या श्वास की तकलीफ।
2. बृहस्पति-बुध : दमा या श्वास की तकलीफ।
3. चंद्र-राहु : पागलपन या निमोनिया (बुखार)।
4. सूर्य-शुक्र : दमा और तपेदिक।
5. मंगल-शनि : शरीर का फटना, कोढ़, रक्त संबंधी बीमारी।
6. शुक्र-राहु : नपुंसकता, स्वप्न दोष आदि गुप्तांग संबंधी रोग।
7. शुक्र-केतु : पेशाब, धातु रोग, शुगर।
8. बृहस्पति-मंगल : पीलिया।

कुछ खास अन्य उपाए
यदि किसी व्यक्ति को लंबे समय से बीमारी हो तो उसके लिए कुछ सामान्य उपाएं हैं।
. बुखार न उतरें तो तीन दिन लगातार गुड़ और जौ सूर्यास्त से पूर्व मंदिर में रख आएं।
. प्रति माह गाय, कौए और कुत्तों को मीठी रोटियां खिलाएं।
. पका हुआ सीता फल कभी-कभी मंदिर में रख आएं।
. रक्त चाप के लिए रात को सोते समय अपने सिरहाने पानी रख कर प्रात: पौधों को दें।
. कान की बीमारी के लिए काले-सफेद तिल सफेद और काले कपड़े में बांधकर जंगल या किसी सुनसान जगह पर गाड़कर आ जाएँ।
. जब भी श्मशान या कब्रिस्तान से गुजरना तो तांबे के सिक्के उक्त स्थान पर डालने से दैवीय सहायता प्राप्त होगी।
. यदि आंखों में पीड़ा हो तो शनिवार को चार सूखे नारियल या खोटे सिक्के नदी में प्रवाहित करें।
. शुगर, जोड़ों का दर्द, मूत्र रोग, रीढ़ की हड्डी में दर्द के लिए काले कुत्ते की सेवा करें।
. सिरहाने कुछ रुपए-पैसे रख कर प्रात: सफाईकर्मी को दे दें।