19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 October 2018 Aaj Ka Rashifal : जानिए कैसे होते हैं मंगलवार के दिन जन्मे लोग, बेहतर भाग्य के लिए करें ये काम

16 October 2018 Mangalvar ko Janme Logo Ka Rashifal : ज्योतिषाचार्य से जानिए मंगलवार के दिन जन्मे लोगों का कैसा होता है स्वभाव।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Oct 16, 2018

tuesday

tuesday

सप्ताह के सातों दिन का अपने आप में विशेष महत्व होता है। जिस दिन भी व्यक्ति का जन्म होता है, उस दिन के स्वामी ग्रह का प्रभाव उस व्यक्ति के स्वभाव व भविष्य पर पड़ता है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से जानते हैं कि मंगलवार के दिन जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है।

बहादुर होते हैं
मंगलवार को जन्मे लोग काफी सक्रिय, बहादुर, स्मार्ट होते हैं। इनके स्वभाव में थोड़ा गुस्सा होता है, लेकिन दिल से ये परोपकारी होते हैं। यह लोगों की मदद करने के लिए अक्सर तैयार होते हैं। किसी भी काम को लेकर ये बहुत गंभीर होते हैं। लाख परेशानियां आने पर भी ये लोग घबराते नहीं हैं। डटकर सामना करते हैं।

लग्जरी जीवन पसंद करते हैं
ऐसे लोगों को गलत बात बर्दाश्त नहीं होती। विलासितापूर्ण जीवन जीने के ये शौकीन होते हैं। यही कारण है कि ये अपने घर में कपड़े, गाड़ी, एसी आदि विलासितापूर्ण चीजें इकट्ठी करने में लगे रहते हैं।

ईमानदार होते हैं
मंगलवार के दिन जन्मे लोग ईमानदार होते हैं। मेहनत करते हैं और जो भी हासिल करते हैं, अपनी दम पर करते हैं। ये लोग ज्यादा सामाजिक नहीं होते। स्वभाव से आध्यात्मिक होते हैं। एक बार यदि कोई इन्हें धोखा दे दे तो ये उसे माफ नहीं करते हैं।

खर्चीले स्वभाव के होते हैं
विलासितापूर्ण जीवन के शौकीन होने के कारण इनका स्वभाव खर्चीला होता है। ये काफी खूबसूरत चीजें पसंद करते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर इनका जीवनसाथी भी खूबसूरत होता है। इनमें एक सबसे बड़ी खराबी होती है और वो यह कि इनका मन बहुत जल्दी किसी चीज से ऊब जाता है। यह स्ट्रेट फारवर्ड होते हैं इसलिए अक्सर लोग इनके बारे में गलत धारणा बना लेते हैं लेकिन यह दिल से बहुत कोमल होते हैं।

बेहतर भाग्य के लिए ये करें
मंगलवार का दिन हनुमान बाबा को समर्पित होता है। ऐसे लोगों को हनुमान बाबा की आराधना करनी चाहिए। व्रत करना चाहिए। यदि व्रत नहीं कर सकते हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा और संकटमोचन का पाठ करना चाहिए। इससे हनुमान जी की कृपा सदैव उन पर बनी रहती है। किसी तरह का संकट उन पर नहीं आता।