
gate
कई बार घर में एक के बाद एक परेशानी आती रहती है और लाख जतन करने के बाद भी उनका समाधान नहीं मिलता। ऐसे में व्यक्ति खुद को असहाय सा महसूस करता है और परिस्थितियों से लड़ता रहता है। इस मामले में ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि कई बार घर में वास्तु दोष होने के कारण भी समस्याएं आती है, जिसके बारे में लोग समझ नहीं पाते। लिहाजा घर खरीदते समय और बनवाते समय वास्तु का विशेष खयाल रखें। खासकर घर के मुख्यद्वार का, क्योंकि किसी भी घर की पहचान उसके मुख्य द्वार से ही होती है। घर में सकारात्मक और नकारात्मक तरंगों का प्रवेश भी यहीं से होता है। ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि कैसा होना चाहिए घर का मुख्यद्वार।
दिशा नहीं शुभ पद का रखें खयाल
ज्योतिषार्य डॉ. अरविंद मिश्र बताते हैं कि मुख्यद्वार के मामले में दिशा का इतना महत्व नहीं है जितना शुभ पद का है। दिशा चाहे कोई भी हो, मेन गेट हमेशा शुभ पद में ही लगवाएं।
जानिए क्या होता है शुभ पद
शुभ पद निकालने के लिए जमीन के नौ भाग करें। पहला और दूसरा छोड़कर तीसरे और चौथे हिस्से में गेट लगवाएं। जैसे आपकी जमीन 90 फुट की है तो 10—10 फुट के नौ हिस्से हुए। इसमें पहला और दूसरा हिस्सा छोड़कर तीसरे और चौथे हिस्से में द्वार लगवाएं। दीवार के बीचोंबीच कभी न लगवाएं, यह परिवार के नाश का संकेत है।
गेट न ज्यादा बड़ा और न ज्यादा छोटा हो
मेन गेट हमेशा मध्यम आकार का चुनें, न ज्यादा बड़ा और न छोटा। इसके बीच में 1:2 का अनुपात होना चाहिए। जैसे यदि चौड़ाई चार फुट है तो लंबाई 8 फुट हो। लेकिन इसका आकार घर के अन्य दरवाजों से बड़ा होना चाहिए और आकर्षक होना चाहिए। उसके आसपास गमले आदि रखकर सजा सकते हैंं। ध्यान रखें मेनगेट के आसपास कूड़ा करकट, जूते चप्पल आदि न रखें। नियमित सफाई करें। परिवार के मुखिया की यदि नेम प्लेट लगा है तो उसे भी साफ होना चाहिए।
दिशा के अनुरूप रंग चुनें
आमतौर पर लकड़ी का गेट सर्वोत्तम होता है लेकिन आजकल लोहे, मैटल आदि का चलन है, लिहाजा इन्हें लगवा सकते हैं। इनका रंग दिशा के मुताबिक चुनें। जैसे गेट पूर्व दिशा में है तो महरून या पीला, पश्चिम में हल्का नीला या ग्रे, उत्तर में आसमानी या हरा और दक्षिण में लाल या गुलाबी शुभ है। काले रंग के प्रयोग से बचें।
गेट के सामने न हो पेड़
मेनगेट के सामने कोई बड़ा वृक्ष, खंभा, तिकोनी सड़क और मंदिर आदि नहीं होने चाहिए। न ही गेट पर नुकीली रॉड लगवानी चाहिए, नुकीली रॉड लगवाने से पड़ोसियों से संबंध खराब होते हैं। गेट हमेशा अंदर की ओर खुलना अच्छा रहता है।
Published on:
20 Oct 2018 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
