
pan card
परमानेंट अकाउंट नंबर यानी pan card आजकल एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। बैंक में खाते खुलवाने से लेकर आईटीआर फाइल करने तक इसकी जरूरत पड़ती है। यदि आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो आपके कई बड़े काम बीच में अटक सकते हैं। इसलिए इसे बनवाने में देर न करें। मात्र 101 रुपए अदा कर आप पैनकार्ड के लिए आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कुछ दिनों में पैन कार्ड आपके घर आ जाएगा।
इन कामों के लिए जरूरी है Pan Card
1. बैंक अकाउंट खोलने,फिक्स डिपॉजिट करवाने और डीमैट एकाउंट खोलना।
2. बैंक में एक बार में 50 हजार रुपये या उससे ऊपर कैश जमा कराना।
3. विदेश यात्रा के लिए हवाई टिकट बुक कराना।
4. प्रॉपर्टी की खरीद या बिक्री।
5. गाड़ी की खरीद या बिक्री।
6. होटल या रेस्टोरेंट में एक बार में 50,000 रुपये से अधिक का कैश पेमेंट।
7. शेयर, बॉन्ड या डिबेंचर खरीद और 50,000 रुपये से ज्यादा के म्यूचुअल फंड की खरीद।
8. इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग।
9. रुपये को विदेशी करेंसी में कन्वर्ट कराना।
10. बच्चों की पढ़ाई के लिए विदेश पैसे भेजने के लिए।
11. 2 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी खरीदारी में।
ऐसे करें अप्लाई
पैन बनवाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कीजिए https://www.onlineservices. nsdl .com/paam/endUserRegisterContact.html और फॉर्म भरिए। इसके बाद फीस का पेंमेंट करें। आॅनलाइन पेमेंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। पेमेंट हो जाने के बाद एक एक्नॉलेजमेंट दिखेगा। उस नंबर को नोट कर लें। इसके बाद एप्लीकेंट को एनएसडीएल को सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स भेजने होंगे। इन्हें कुरियर या पोस्ट से भेजा जा सकता है। इन डॉक्युमेंट्स में आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट आॅफ बर्थ प्रूफ शामिल हैं। यदि आप ई-केवाईसी कराते हैं तो फीस 101 रुपए लगेगी और यदि दस्तावेज पोस्ट से भेज रहे हैं तो फीस 107 रुपए लगेगी।
इसके अलावा आप https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/pan/index.html लिंक पर जाकर भी आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अप्लाई एज एन इंडियन सिटीजन या एनआरआई सेगमेंट में जाकर अप्लाई फॉर न्यू पैन कार्ड पर क्लिक करें। यहां आपको फॉर्म 49A मिलेगा. आपको इसमें मौजूद सारी डिटेल्स भरकर सबमिट करना है। इसके बाद आपको सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स अटैच की कॉपी अटैच करनी होगी और फीस का पेमेंट करना होगा।
Updated on:
05 Oct 2018 01:21 pm
Published on:
04 Oct 2018 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
