6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav: कौन हैं जूही प्रकाश जाटव, जिन्हें सपा ने बनाया आगरा मेयर कैंडिडेट, पार्षद का लड़ चुकी है चुनाव

UP Nikay Chunav: जूही जाटव आगरा नगर निगम से सपा के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ रही है। जूही जाटव खुद को डिंपल यादव के टीम की सदस्य बताती हैं। आइए जानते हैं कौन हैं जूही जाटव ?

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Anand Shukla

Apr 28, 2023

juhi_jatav.jpg

सपा मेयर प्रत्याशी जूही जाटव

UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी ने आगरा नगर निगम से जूही प्रकाश जाटव को मेयर प्रत्याशी बनाया था। जूही जाटव खुद को सांसद डिंपल की टीम की सदस्य भी हैं। जूही से पहले सपा ने ललिता जाटव को टिकट दिया था लेकिन 4 घंटे के बाद सपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया। जूही जाटव चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी। उन्होंने तीन दिन पहले ही नामांकन करने के लिए पर्चा खरीदा था।

आगरा को दलितों की राजधानी कहा जाता है। यहां पर दलित समाज के ज्यादा लोग रहते हैं। सपा आगरा में निकाय चुनावों में जाटव समाज पर डोरे डाल रही है। आगरा शहर में दलित वर्ग में सर्वाधिक मत जाटव समाज के हैं। सपा ने इस मौके का फायदा उठाने के लिए मेयर प्रत्याशी भी जाटव समाज से उतारा है।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: पसमांदा सम्मेलन, निकाय चुनाव में टिकट, मुस्लिमों को रिझाने के लिए BJP ने चला तीसरा मास्टर स्ट्रोक

जूही पार्षद की लड़ चुकी हैं चुनाव
समाजवादी पार्टी की डॉ. बीआर आंबेडकर वाहिनी की पूर्व राष्ट्रीय सचिव 31 वर्षीय जूही प्रकाश 2016 से पार्टी में सक्रिय हैं। 2017 में घास की मंडी वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ चुकी हैं। एमबीए पास जूही के माता और पिता का निधन हो चुका है। वह अपने बड़े भाई के साथ परिवार में रहती हैं। जूही प्रकाश जाटव अविवाहित हैं और उनका खुद का जूते का व्यापार है।

नोटबंदी के समय चर्चा में आईं जूही जाटव
2016 में नोटबंदी के समय ही जूही जाटव चर्चाओं में आई थीं। उन्हें पिता के इलाज के लिए बैंक की लाइन में लगना पड़ा। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया था। जो वायरल हो गया। ट्वीट वायरल होने के बाद जूही के पिता का अखिलेश यादव ने इलाज कराया था। हालांकि चार साल बाद जूही के पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई। 2013 में जूही की मां का निधन हुआ था।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: मुरादाबाद नगर निगम में बीजेपी ने मुस्लिमों पर जताया भरोसा, 54 में से 16 उम्मीदवार उतारे