
UP Nagar Nigam Election 2017
आगरा। नगर निगम के इतिहास में कृष्णा कॉलोनी का वार्ड नंबर 64 सांसद से लेकर पार्षद के चुनाव में हमेशा से ही अछूता रहा है। इस वार्ड में 1890 मतदाता हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सिंधी और पंजाबी अन्य समाज के लोग हैं। इस पढ़े-लिखे समृद्ध समाज के लोगों को आज तक कभी भी किसी चुनाव में किसी भी पार्टी का टिकट नहीं मिला है, जिसके चलते इस कॉलोनी के लोगों को गहरी निराशा हाथ लगी है। आज इसी बात को लेकर कॉलोनी में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रमुख लोगों ने हिस्सेदारी की। इस सभा में यही फैसला लिया गया कि अगर इस नगर निकाय के चुनाव में कॉलोनी के किसी भी व्यक्ति को किसी भी राजनीतिक दल से प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला तो पूरी कॉलोनी के लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे।
जीत और हार में रहती है प्रमुख भूमिका
श्यामलाल रगनानी ने बताया कि इस कड़े फैसले से सभी राजनीतिक पार्टियों को अवगत कराया जा चुका है। विधानसभा के चुनाव में भाजपा की इस जीत में कॉलोनी के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। अब कृष्णा कालोनी के लोगों को टिकट देने से राजनीतिक दल कतरा रहे हैं । हर बार नगर निगम के चुनाव में कृष्णा कॉलोनी के लोग भाजपा के साथ रहे हैं, लेकिन पिछली बार उपचुनाव में कॉलोनी का कॉलोनी का प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था इस बार भी अगर यही हाल रहा तो इसका खामियाजा राजनीतिक दलों को उठाना पड़ेगा। इस सभा में यही फैसला लिया गया कि अगर इस नगर निकाय के चुनाव में कॉलोनी के किसी भी व्यक्ति को किसी भी राजनीतिक दल से प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला तो पूरी कॉलोनी के लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे।
ये रहे मौजूद
आज हुई इस बैठक में मुख्य रुप से झामनदास सुरेंद्र सलूजा श्यामलाल रगनानी वासुदेव चावला प्रीतम दास पृमुख लोगों के साथ उपस्थित रहे वह अशोक चावला मनोज शर्मा राकेश आडवाणी राजीव चावला हरीश कृपलानी घनश्याम कृपलानी दीपक बत्रा आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
Published on:
28 Oct 2017 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
