आगरा। कवि गोपाल दास नीरज के देहांत के बाद शनिवार को श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई देने पहुंचे आप विधायक और कवि कुमार विश्वास ने गोपाल दास नीरज को अपने ही अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नीरज जी ने कहा था कि उन्होंने गणना कर ली है। सौ वर्ष तक जिंदा रहूंगा। हर बार वे काल के दूत को अपना गीत सुनाकर लौटा देते हैं। इस दौरान उन्होंने वो कविता भी सुनाई जो नीरज जी की बेहद पसंदीदा थी।