9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इन गर्मियों की छुट्टियों को न जाने दें बेकार, सीख लें अंग्रेजी

आगरा में स्पेशल समर सीजन बैच हो रहे शुरू।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

May 22, 2018

English Language

English Language

आगरा। स्कूल की छुट्टियां हो चुकी हैं, ऐसे में मस्ती धमाल के साथ ऐसा कुछ मिल जाए, जो आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा दे, तो कैसे रहेगा। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस कोर्स को कर सकते हैं। गर्मी के इस अवकाश को बेकार न जाने दें, बल्कि इन अवकाश के दिनों में 45 मिनट देकर आप नई भाषा सीख सकते हैं, वो भी मस्ती और फन के साथ। ये कहना है अमेरिकन इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर अमित राघव का।

ये भी पढ़ें - ये बने शांति दूत, जानिए किस तरह प्रयास कर हासिल किया ये मुकाम

समर में स्पेशल बैच
अमेरिकन इंस्टिट्यूट सिकंदरा , बोदला ब्रांच के निदेशक अमित राघव ने बताया कि समर वेकेशन में स्पेशल बैच शुरू किए गए हैं। इन बैच में अपने बच्चों के साथ पेरेंट्स भी आ सकते हैं। इस सीजन में इंस्टिट्यूट द्वारा फीस को लेकर कई प्रकार के आॅफर भी निकाले गए हैं, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एडमीशन प्रक्रिया बेहद ही सरल है। समर सीजन में स्पेशल डेढ़ महीने के बैच भी शुरू किए गए हैं, वहीं स्पेशल किड्स बैच भी संस्थान द्वारा शुरू किए गए हैं।

कम्युनिकेशन की सरल भाषा
अमित राघव ने बताया कि अंग्रेजी कम्युनिकेशन की सबसे सरल भाषा है। हम हिन्दुस्तान में हैं और हमारी मातृ भाषा हिंदी है, लेकिन हमें समय के साथ भी चलना होगा। आज हम जब दूसरे देश में जाते हैं, तो वहां हिंदी लोग नहीं समझते, देखा जाए, तो यदि अंग्रेजी हमें आती है, तो दुनिया के किसी भी देश के लोगों से हम आसानी से कम्युनिकेशन कर सकते हैं, अपने विचारों का आदान प्रदान कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है, कि हमें अंग्रेजी आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी जरूर सीखें और अपने व्यक्तित्व में निखार लायें।

ये भी पढ़ें -ताजमहल पर आए विदेशी मेहमानों पर बंदरों ने किया अटैक, पर्यटकों में मची भगदड़