
Lekhpal
आगरा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय हुए, इसके साथ ही उपजिलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन के माध्यम से 9 मांगों को रखा गया। तहसील अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने कहा कि जब तक मांगों को नहीं माना जाता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
ये हैं मांगे
1 . लेखपालों के निजी मोबाइल नंबर स्विच आॅफ होने की स्थिति में स्पष्टीकरण न लिया जाए। तहसील अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने कहा कि मोबाइल हमारे निजी है, यदि सरकारी मोबाइल हो तो ये बात समझ आती है, कि हमारा मोबाइल बंद नहीं होना चाहिए। वैसे लेखपालों के मोबाइल बंद नहीं होते हैं, फिर भी फील्ड में रहने के दौरान बैटरी कम होने पर मोबाइल बंद हो जाए, तो भी नोटिस दे दिया जाता है।
2 . दो बच्चे होने की स्थिति में लेखपालों को प्रोत्साहन धनराशि स्वीकृत की जाए।
3 . रघुराज लेखपाल का पशुगणना का मानदेय भुगतान कराया जाए। उनका मानदेय काफी समय से अटका हुआ है।
4. अश्वनी कुमार लेखपाल का विधानसभा चुनाव मेंं बूथों के निर्माण के मानदेय का भुगतान शीघ्र कराया जाए। चुनाव हुए इतना समय हो गया है, लेकिन मानदेय अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
5 . समस्त लेखपालों की एसीपी एरिअर का भुगतान एवं वेतन विसंगति को संशोधित किया जाए।
6. हरिओम बघेल, कोमल सिंह, देवी सिंह इन लेखपालों की एसीपी को संशोधित किया जाए।
7 . नारायण दास लेखपाल को तत्काल सवेतन बहान किया जाए। उनकी बहाली के मामले में कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
8. सरकार अवकाश के दिवस में दैवीय आपदा के प्रकरणों को छोड़कर मीटिंग न बुलाई जाए व मीटिंग अधिकतम शाम 6 बजे तक समाप्त की जाए।
9. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बुलाई गई मीटिंग की सूचना व्यक्तिगत रूप से दी जाए।
ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान तहसली अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ तहसील महामंत्री सतीश चन्द्र कुशवाह और अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Published on:
12 Sept 2017 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
