23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

तुलसी व सालेग्राम जी के विवाह में दो गरीबों कन्याएं बंधी सात जन्मों के बंधन में

जज कम्पाउंड स्थित साईं बाबा मंदिर में तुलसी व सालेग्राम जी का भी हुआ विवाह सम्पन्न

Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Oct 31, 2017

आगरा। एक ओर बैंड बाजों की धुन तो दूसरी ओर बन्ना-बन्नी और बधाई गीत। मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ वरमाला से लेकर जूता चुराई तक की सभी रस्में। कुछ इसी तरह सम्पन्न हुआ देव उठनी एकादशी पर लायन्स क्लब कोहिनूर द्वारा दो गरीब कन्याओं की विवाह।

बेटियों को दिया घरेलू आवश्यकताओं का सामान
नेहरू नगर जज कम्पाउंड स्थित साईं बाबा मंदिर में लायन्स क्लब कोहिनूर द्वारा दो गरीब कन्याओं का विवाह कराया गया। जिसमें बेटियों को घरेलू आवश्यकता का सभी सामान (बेड, अलमारी, सरोई का सामान आदि) दान किया गया। बैंड बाजे के साथ आए दूल्हों का दुल्हन पक्ष के लोगों ने आरती कर स्वागत किया। क्लब की सदस्याओं ने कन्यादान लिया और बेटियों को उपहार प्रदान किए। इस मौके पर क्लब की सदस्याओं ने मंदिर में विधि विधान से तुलसी व सालेग्राम जी का विवाह भी कराया। तुलसी जी की परिक्रमा कर आरती की। क्लब की चार्टड प्रसीडेंड बबिता चौहान व अध्यक्ष अंशु मित्तल ने कहा कि लायन्स क्लब हमेशा हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद की मदद के लिए तैयार रहता है। आगे भी हम इस तरह के समाज सेवा कार्य करते रहेंगे।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से डिस्ट्रिक गवर्नर पारस अग्रवाल, जितेन्द्र चौहान, कोषाध्यक्ष माधुरी गुप्ता, राशी गर्ग, प्रगति गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, हेमा जैन, रीना गर्ग, प्रीति अग्रवाल, कविता अग्रवाल, शोभा जैन, मीनू कपूर, सारिका, सीमा अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, संगीता, स्वाति, मंजू आदि उपस्थित थीं।