
दुकान खुलने से पहले शराब खरीदने पहुंच गए लोग, लग गई लम्बी कतारें
आगरा. जिलाधिकारी ने तय शर्तो के साथ आज मंगलवार से आगरा में भी शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। दुकानें खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक निर्धारित किया गया है। शराब की दुकानें खुलने की खबर से ही लोग इतने उत्सुक हो गए कि तय समय से पहले 9 बजे ही दुकानों के बाहर पहुंच गए और लाइन लगाकर खड़े हो गए। बता दें कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सोमवार को ही शराब की दुकानें खुल गईं थीं, लेकिन ताजनगरी में कोरोना के लगातार हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। सोमवार को बैठक के बाद डीएम पीएन सिंह ने मंगलवार से कुछ अनिवार्य नियमों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दी है।
ये हैं शर्तें
1. शराब की दुकानें सिर्फ सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक ही खुलेंगी।
2. शराब बेचने वाले और खरीदने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। एक समय पर दुकान पर सिर्फ पांच ग्राहक की शराब खरीद सकेंगे।
3. ऐसे में उनके बीच दो गज की दूरी होना अनिवार्य है। फुटकर दुकानों पर खानपान की कैंटीन बंद रहेगी।
4. दुकानदारों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को साफ सफाई का विशेष खयाल रखना होगा। साथ ही हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करना जरूरी है।
5. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना गैर कानूनी माना जाएगा। इन नियमों की अवहेलना होने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
Published on:
05 May 2020 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
