21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की पेटीज में निकली छिपकली, गंभीर हालत में कराया अस्पताल में भर्ती

— यूपी के फिरोजाबाद का मामला, प्रसिद्ध पेटीज विक्रेता की दुकान पर पेटीज खाते ही बेहोश होकर गिरा युवक।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Mar 17, 2021

pattiej

पेटीज खाने के बाद बीमार हुआ युवक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद. यदि आप भी फास्ट फूड खाने के शौकीन हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। बाजार से फास्ट फूड लेते समय देखभाल जरूर लें। कहीं ऐसा न हो कि आपको लेने के देने पड़ जाएं। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देखने को मिला है। जहां युवक की पेटीज में छिपकली निकलने के बाद युवक की तबियत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें—

दिखावा बना योगी सरकार का संपूर्ण समाधान दिवस, 121 में से मात्र एक शिकायत का निस्तारण

यह था पूरा मामला
थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क चौराहा के समीप एक पेटीज की पुरानी और प्रसिद्ध दुकान है। मंगलवार शाम को थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कॉलोनी निवासी श्यामसुंदर पालीवाल का 23 वर्षीय पुत्र रविमोहन पालीवाल पेटीज खरीदने गया और वहीं खड़े होकर पेटीज खाने लगा। तभी उसकी पेटीज में मरी हुई छिपकली निकल आई। पेटीज में छिपकली देखकर युवक को चक्कर आ गया और उसकी तबियत खराब हों गई। पेटीज संचालक द्वारा उसे प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। युवक के पिता श्यामसुुंदर पालीवाल का कहना था कि उनके पास बेटे का फोन आया कि उसकी हालत बिगड़ गयी है। पेटीज में छिपकली निकली है तब वह अस्पताल पहुंचे हैं। फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है।