22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी आवाज से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाले कथा वाचक आधार बाबा गिरफ्तार, पुत्रवधु ने लगाये गंभीर आरोप

कथा वाचक आधार चैतन्य बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 07, 2018

Katha Vachak Aadhar Chetanya

Katha Vachak Aadhar Chetanya

आगरा। अपनी आवाज से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले लोक गायक व कथा वाचक आधार चैतन्य बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी पुत्रवधु ने उन पर जबरदस्ती करने और उनके पुत्र पर तलाक के बाद अपने साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। इस मामले में आधार बाबा सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। आधार बाबा की सैफई परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं। मुलायम सिंह यादव के चुनाव में उनके लिए कई गीत भी अपनी आवाज में आधार ने गाये थे।

ये भी पढ़ें - दरोगा जी पहले तो अकड़े, लेकिन टी शर्ट और शॉर्ट्स वाले युवक को जब पहचाना, तो छूट गए पसीने और फिर... देखें वीडियो

कोर्ट से जारी हुआ वारंट
न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद थाना एत्माउददौला पुलिस ने कथा वाचक आधार चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया। आधार बाबा थाना एत्माउददौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू में रहते हैं। उनकी पुत्रवधु ने अपने पति विजय पर शादी के एक साल बाद गलत तरीके से दबाव बनाकर जनवरी 2018 में तलाक ले लिया। इसके बाद भी अपने घर पर रखा और अप्राकृतिक संबंध बनाए। इस मामले में थाना एत्माउददौला में पति विजय आधार चैतन्य, ससुर आधार चैतन्य, सास सरला चैतन्य, आश्वनी आधार, माधव आधार, भावना आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में कोर्ट से आदेश जारी हुए थे।

ये भी पढ़ें - छह साल के गौरांश का नेताओं से भी बड़ा था काफिला, स्वागत के लिए उमड़ा पूरा शहर

पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद कथा वाचक आधार चैतन्य को थाना एत्माउददौला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पर अरेस्ट करने के बाद वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप लगाए गए हैं। कथा वाचक आधार चैतन्य एक बड़ा नाम है। आधार बाबा समाजवादी पार्टी से भी संबंध रखते हैं। सैफई परिवार से भी इनके घनिष्ठ संबंध माने जाते हैं।