
पापा मम्मी घर नहीं है ये बात जैसे की प्रेमिका ने बताई प्रेमी पहुंचा घर और फिर हुआ ऐसा
आगरा। पापा मम्मी घर नहीं है। ये बात जैसी ही प्रेमिका ने प्रेमी को बताई। प्रेमी फौरन प्रेमिका के घर आ गया। प्रेमिका ने जब प्रेमी को घर में अंदर दाखिल कराया तो पड़ोसियों ने उसे देख लिया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही प्रेमी छिपने के लिए वाशिंग मशीन में घुस गया। लेकिन, उसे पकड़ लिया गया। थाने में लाकर जब पूछताछ की गई तो परिजनों ने शादी की बात के लिए प्रस्ताव रखा। प्रेमी के सामने दूसरा रास्ता नहीं था।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: आधार से पैन कार्ड लिंक कराने की आखिरी तारीख आज रहेंगे ये लोग वंचित
पुलिस ने गेट खटखटाया तो युवती बाहर निकली
मामला थाना एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज का है। यहां एक घर में किसी के होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने घर का गेट खटखटाया तो युवती बाहर निकल आई। इसके बाद पुलिस के साथ पड़ोसी भी घर में अंदर घुस गए। कमरों में देखा वहां कोई नहीं था, इसी बीच एक युवक की नजर हिलती हुई वाशिंग मशीन पर पड़ी। पुलिस ने वॉशिंग मशीन को खोल कर देखा तो उसमें युवक बैठा हुआ था।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: सत्ता की हनक: मेयर और नगरायुक्त के सामने कर्मचारी को पार्षद पति ने धुना
थाने लाकर हुई पंचायत
थाना एत्माउद्दौला पुलिस युवक और युवती को पकड़कर थाने ले आई। दोनों के परिजनों को भी थाने बुला लिया गया। थाने पर कई घंटे पंचायत चली, युवक और युवती के परिजनों से कहा गया कि वह शादी कर दें, रात को दोनों के परिजन शादी करने के लिए तैयार हो गए। युवक और युवती के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: आईपीएस अफसर अमित पाठक बच्चों के चेहरे पर ऐसे लाए मुस्कान, देखें तस्वीरें
Published on:
30 Jun 2018 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
