12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डैड-मम्मी हैं नहीं घर पर, ये बात प्रेमी को पता लगते ही पहुंचा घर,​ फिर हुआ ऐसा

पड़ोसियों ने किया पुलिस को सूचित, मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने में लाकर कराई पंचायत, शादी को राजी हुए परिजन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jun 30, 2018

love

पापा मम्मी घर नहीं है ये बात जैसे की प्रेमिका ने बताई प्रेमी पहुंचा घर और फिर हुआ ऐसा

आगरा। पापा मम्मी घर नहीं है। ये बात जैसी ही प्रेमिका ने प्रेमी को बताई। प्रेमी फौरन प्रेमिका के घर आ गया। प्रेमिका ने जब प्रेमी को घर में अंदर दाखिल कराया तो पड़ोसियों ने उसे देख लिया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही प्रेमी छिपने के लिए वाशिंग मशीन में घुस गया। लेकिन, उसे पकड़ लिया गया। थाने में लाकर जब पूछताछ की गई तो परिजनों ने शादी की बात के लिए प्रस्ताव रखा। प्रेमी के सामने दूसरा रास्ता नहीं था।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: आधार से पैन कार्ड लिंक कराने की आखिरी तारीख आज रहेंगे ये लोग वंचित

पुलिस ने गेट खटखटाया तो युवती बाहर निकली
मामला थाना एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज का है। यहां एक घर में किसी के होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने घर का गेट खटखटाया तो युवती बाहर निकल आई। इसके बाद पुलिस के साथ पड़ोसी भी घर में अंदर घुस गए। कमरों में देखा वहां कोई नहीं था, इसी बीच एक युवक की नजर हिलती हुई वाशिंग मशीन पर पड़ी। पुलिस ने वॉशिंग मशीन को खोल कर देखा तो उसमें युवक बैठा हुआ था।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: सत्ता की हनक: मेयर और नगरायुक्त के सामने कर्मचारी को पार्षद पति ने धुना

थाने लाकर हुई पंचायत
थाना एत्माउद्दौला पुलिस युवक और युवती को पकड़कर थाने ले आई। दोनों के परिजनों को भी थाने बुला लिया गया। थाने पर कई घंटे पंचायत चली, युवक और युवती के परिजनों से कहा गया कि वह शादी कर दें, रात को दोनों के परिजन शादी करने के लिए तैयार हो गए। युवक और युवती के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: आईपीएस अफसर अमित पाठक बच्चों के चेहरे पर ऐसे लाए मुस्कान, देखें तस्वीरें