
बाल सुधर गृह बना टॉर्चर होम; मैडम ने सो रही लड़की को 6 सेकेंड में 6 चप्पल मारा
Agra News: यूपी के आगरा जिले में राजकीय बाल शिशु गृह की अधीक्षिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक मिनट दो सेकंड का यह वायरल वीडियो करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर अधीक्षिका की क्रूरता दिख रही है। साफ देखा जा सकता है कि बाल शिशु गृह की अधीक्षिका पूनम पाल कमरे में प्रवेश करती हैं और जमीन पर रखी चप्पल उठाकर बगल में सो रही एक लड़की को बेरहमी से मारना शुरू कर देती है। सात सेकंड में क्रूर अधीक्षिका लड़की को लगातार छह बार चप्पल से मारती हैं। अधीक्षिका की इस तरह की हरकत को देख बाकी बच्चे डर जाते हैं। वहीँ, बगल के बिस्तर पर सो रहे एक बच्चे को भी वह थप्पड़ जड़ देती हैं।
जिले के न्यायाधीश और शेल्टर होम समिति की अध्यक्ष ने राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान बाल संप्रेक्षण गृह में कई तरह की कमियां नजर आईं। युअवकों के कमरे से बीड़ी और गुटखा मिला। वहीं, बच्चों को दिए जाने वाले खान-पान की व्यवस्था पर्याप्त नहीं मिली।
Published on:
13 Sept 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
