19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराणा प्रताप के जयकारों से गूंजा ये शहर, शोभायात्रा में उमड़ी भीड़

झांकियों ने मन मोहा, जगह-जगह हुआ स्वागत, कुरीतियों को दूर करने का दिया संदेश

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

May 09, 2019

Maharana Pratap Jayanti

Maharana Pratap Jayanti

आगरा। हर भारतीय को गर्व और गौरव का बोध कराने वाले शौर्य के पर्याय, भारत के परमवीर, क्षत्रिय रत्न महाराणा प्रताप की जयंती पर गुरुवार शाम महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति के बैनर तले राजपुर चुंगी क्षेत्र में केंद्रीय तौर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में ढोल, तांशों, बैंड बाजों, ऊंट घोड़ों के साथ देश भक्ति व वीरता से ओतप्रोत सामाजिक संदेश देती हुई आकर्षक 21 झांकियों ने सबका मन मोह लिया।

यहां से शुरू हुई शोभायात्रा
शोभा यात्रा विभव नगर चौराहा स्थित केनरा बैंक से शुरू होकर राजपुर चुंगी, राजेश्वर मंदिर, कहरई मोड़, रश्मि विहार होते हुए नेहरू एंक्लेव स्थित सैनिक फार्म हाउस पर समाप्त हुई. इस दौरान पूरे आगरा व आसपास से शामिल हजारों लोग महाराणा प्रताप के जयकारे लगाते रहे. मार्ग में कई जगह क्षेत्रवासियों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। आरती व पुष्प वर्षा का सिलसिला चलता रहा।

लिया ये संकल्प
आरंभ में हुई सभा में वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने व व्यसनों-बुराइयों को त्यागने का संकल्प व्यक्त किया। मुख्य वक्ता धनवीर सिंह तोमर रहे. संरक्षक पप्पू राघव ने महाराणा प्रताप की वीरता को रेखांकित किया। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष कुंवर राजवीर सिंह, संरक्षक पप्पू राघव, धनवीर सिंह तोमर, सुरेंद्र सिंह परिहार, विजय सिंह तोमर, भंवर सिंह चौहान, ललित रघुवंशी, बनवारी लाल तोमर, रन सिंह सिकरवार, चंद्रभान तोमर, विक्रम सिंह जादौन, राजेश धाकरे, मुकेश राजावत, राजवीर सिंह चौहान, शिशुपाल सिंह धाकरे, प्रदीप सिकरवार, देवेंद्र सिंह धाकरे, रामप्रकाश धाकरे, डॉ अरविंद सिंह व जीपी ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल रहे.
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया समेत कई गणमान्य अतिथियों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण व आरती उतारने के बाद संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .