यूं अपने ही ठेकेदार के हाथों ठगा गया श्रमिक, मजदूरी के बदले थमा दिए 18 हजार के नकली नोट!
एक श्रमिक ने पूरे मन से अपने ठेकेदार के यहां परिश्रम किया लेकिन नतीजा जानकर उसके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। ठेकेदार ने उसके काम की एवज में नकली नोट थमा दिए। 18 हजार रुपए के नकली नोट लेने के बाद यह हुआ श्रमिक के साथ...