21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर संक्रांति पर दान महोत्सव का हुआ आयोजन, वनवा​सियों को मिलेगा लाभ

वनवासी भैया बहनों के लिए पायजामा कुर्ता, साड़ियां, पिट्ठू बैग, कम्बल, दुशाले आदि वस्तुएं दान कीं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 14, 2018

Makar Sankranti 2018 Donation festival in agra

Makar Sankranti 2018 Donation festival in agra

आगरा। मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर वन बंधु परिषद के आगरा चैप्टर द्वारा नेहरू नगर स्थित राधा कृष्णमंदिर में वस्तु दान महोत्सव आयोजित किया गया। समाज के उदारमान भामासाहों ने वनवासी भैया बहनों के लिए पायजामा कुर्ता, साड़ियां, पिट्ठू बैग, कम्बल, दुशाले आदि वस्तुएं दान कीं।

ये भी पढ़ें -

पत्रिका अभियानः हेल्दी वेंडर-हेल्दी फूड..,वेंडर के सामने ये बड़ी मजबूरी

Lohri 2018: लोहड़ी की आग में जलकर समाप्त होते सारे कष्ट, ये है इस त्योहार का खास महत्व, देखें वीडियो

यहां जाएगे ये सामान
अध्यक्ष विष्णु भगवान गोयल ने बताया कि यह सामिग्री अलवर, भरतपुर, डींग, सबाई माधोपुर आदि वनवासी क्षेत्रों में वनबंधु परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालयों में सेवाएं दे रहे अध्यापकों एवं पूर्णकालिक कार्यकता्रओं को दी जाएंगी। इससे पन्द्रह सौ वनवासी बन्धु लाभाविंत होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि भागवताचार्य पंडित प्रेम प्रकाश ने सबको दान का संकल्प कराया, दान के महत्व पर प्रकाश डाला व दान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि दीन दुखी व जरूरतमंदों को दान करने से दुआ मिलती है।

ये भी पढ़ें -

मकर संक्रांति पूजा कराने को लेकर यमुना घाट पर जमकर चले लाठी-डंडे, देखें वीडियो

RSS के ये प्रचारक भाजपाइयों के लिए ‘हीरो’ तो स्वयंसेवकों के लिए भाईसाहब

25 वर्षों से ये सिलसिला जारी
सचिव रवि अग्रवाल ने बताया कि विगत 25 वर्षों से वस्तुदान का सिलसिला जारी है। इस दौरान कोषाध्यक्ष विजय कुमार खन्ना, मार्गदर्शक डॉ. आरपी मंगल , हरेश चंद शर्मा, डीपी माहेश्वरी, पीएन गर्ग, चेयरमैन आरडी अग्रवाल, चन्द्रमोहन अग्रवाल, रामरतन मित्तल, लता जैन, शालिनी गर्ग, रमा माहेश्वरी, बृजबाला गर्ग, नरेन्द्र बंसल, रामेन्द्र सिंह, व मीडिया प्रभारी कुमार ललित प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अध्यक्षता विष्णु भगवान गोयल व संचालन रवि अग्रवाल ने किया।

ये भी पढ़ें -

कृष्ण भक्ति में इस कदर डूबे भक्त, सब कुछ भूल झूम उठे, देंखे फोटो

श्रीमद् भागवत कथा में आज कुछ अलग ही था नजार, कुछ इस तरह झूम उठे भक्त, देखें वीडियो