24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

32 साल उम्र बताकर की थी शादी, पत्नी आई ससुराल तो पति को देखकर हो गई हैरान

आगरा की युवती से मथुरा के अधेड़ ने धोखे से शादी की। पीड़िता ने इसे अपना नसीब मानकर रहना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Mar 16, 2023

talaq.jpg

प्रतीकात्मक फोटो

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती को मथुरा में ससुरालियों द्वारा जमकर प्रताड़ित किया गया और दहेज में बुलेट न देने पर कई दिन बंधक बनाकर भूखा प्यासा रखा गया। दहेज लोभी पति ने शराब के नशे में पत्नी को तीन बार तलाक देकर घर से भगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

आगरा के थाना शाहगंज के खासपुरा निवासी मुस्कान की शादी बीती 6 मार्च 2022 को मथुरा के भरतपुर गेट चौकी क्षेत्र निवासी शादाब पुत्र मेहताब के साथ हुई थी। मुस्कान के अनुसार शादी में करीब 7 लाख रुपए खर्च हुआ था , जिसमे से 3 लाख रुपए नकद दिया गया था।

ससुराल जाते ही टूटे सपने

मुस्कान ने बताया की ससुरालीजनों ने पति की उम्र 32 वर्ष बताई गई थी और उसका खुद का कार मरम्मत का गैराज होने की बात कही थी। ससुराल जाने पर पता चला की पति की उम्र 42 साल है और वो सिर्फ एक मैकेनिक है। पीड़िता ने इसे अपना नसीब मानकर रहना शुरू कर दिया।

नंदों के लिए अंगूठी न देने पर बोला तीन बार तलाक

शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में बुलेट न देने का ताना मारते हुए प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद गुजरात और फिरोजाबाद से नंदें ससुराल आई तो उनके पतियों को गिफ्ट में सोने की अंगूठी देने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। 28 अगस्त 2022 को पति नशे में आया और कमरे में आकर मारपीट शुरू कर दी। पति ने तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करने की बात कही और घर से निकालने लगा, पीड़िता के गुहार लगाने पर उसे कमरे के बाहर सोने दिया और सुबह घर से भगा दिया।

पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार

पीड़िता मुस्कान ने बताया की पुलिस से शिकायत के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा और काउंसलिंग के बाद भी कोई निर्णय नहीं हुआ। इसके बाद उसने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई ।पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।