27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मातृमंडल सेवा भारती ने लिया सेवा का बड़ा संकल्प, जानिए क्या

समाज की प्रबुद्ध व सेवा भारती की भावी बहनों से सम्पर्क कर संगठन के साथ जोड़कर मातृमंण्डल सेवा भारती का विस्तार किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 27, 2018

Matra Mandal Seva

Matra Mandal Seva

आगरा। मातृमंडल सेवा भारती पूरे वर्ष होने वाले कार्यक्रमों की योजनाओं पर चर्चा की गई, जिसमें मातृशक्तियों को एक जुट होकर वंचित बहनों की सहायता एवं सेवा, बस्तियों में सेवा कार्यों के विस्तार पर योजना बनाने पर बल दिया। हरियाली तीज पर हरे परिधानों के साथ ही साथ धरा पर हरियाली बढ़ाने के लिये प्रेरित किया गया। समाज की प्रबुद्ध व सेवा भारती की भावी बहनों से सम्पर्क कर संगठन के साथ जोड़कर मातृमंण्डल सेवा भारती का विस्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - जफरयाब जिलानी का ऐलान- बीजेपी-आरएसएस में हिम्मत नहीं है कि राम मंदिर के लिए एक ईंट भी रख सके, देखें वीडियो


दी गईं जिम्मेदारियां
इस अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थिति रही सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र वार्ष्णेय एवं महानगर मंत्री जगमोहन। नवनिर्वाचित प्रांतीय सांस्कृतिक प्रमुख अलका सिंह को सभी संस्कार व सिलाई सेंटर पर बहनों व बच्चों का प्रशिक्षण देने के लिये दायित्व सौंपा गया गया, जिससे बच्चे राष्ट्र भक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले सकें। बहनों को सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम करने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. निर्मला सिंह ने की , कार्य योजना क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख रीना सिंह ने की।

ये भी पढ़ें - जानिए कैसा है आज का राशिफल, इन राशियों के जातकों को धनलाभ का योग

ये रहीं मौजूद
मातृमंडल सेवा भारती की पुरानी व नव निर्वाचित प्रमुख बहनों की महानगर अध्यक्ष श्रीमती अनीता दुबे के आवास पर सेवा भारती के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख माननीय गंगा राम जी ने बैठक ली जिसमें पूरे वर्ष के आगामी होने वाले कार्यक्रमों की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रांतीय स्वावलंबन प्रमुख वीना पाठक, विभाग अध्यक्ष राजकुमारी सिकरवार, महानगर संयोजिका संगीता वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष रश्मि कुलश्रेष्ठ, कार्यकारणी सदस्य कविता अवतार, कार्यक्रम का संचालन किया महानगर मंत्री रूबी शाक्य ने किया।

ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस के दरोगा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, आपको विश्वास नहीं होगा