21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर ने नगर निगम के ठेकेदारों को पढ़ाया पाठ तो इंजीनियर्स की खुली पोल

निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं जनता से मधुर व्यवहार कर निर्माण कार्य पूरा करें इंजीनियर नहीं करते भुगतान, दबाए रखते हैं फाइल

2 min read
Google source verification
Naveen jain

महापौर आगरा नवीन जैन ने नगर निगम के ठेकेदारों को पढ़ाया पाठ तो इंजीनियर्स की खुली पोल

आगरा। नगर निगम कार्यकारणी कक्ष में महापौर नवीन जैन ने नगर निगम के सभी ठेकेदारों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक की शुरुआत करते हुए महापौर नवीन जैन ने अपनी प्राथमिकता से रूबरू कराते हुए सभी ठेकेदारों से साफ कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Aaj ka rashifal 07 November : भगवान विष्णु की कृपा से आज सिंह, वृश्चिक और मकर वालों को होगा लाभ, जानिए आपका राशिफल

चेतावनी

महापौर नवीन जैन ने कहा कि आगरा शहर में निगम द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं या भविष्य में होने वाले हैं, उन सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बनी रहे। जो ठेकेदार निर्माण कार्यो की गुणवत्ता के अनुसार कार्य नहीं करेंगे, उन सभी ठेकेदारों को नगर निगम अपनी काली सूची में डालने की कार्रवाई करेगा। बैठक के दौरान महापौर ने सभी ठेकेदारों को हिदायत दी कि निर्माण कार्य की समय अवधि में ही निर्माण कार्य को पूरा करें। सभी ठेकेदार निर्माण कार्य के टेंडर उतने ही लें, जितने वह कर सकें। समय अवधि में कार्य पूरा ना होने से आम जनमानस ठेकेदार को तो भला बुरा कहती है, साथ ही नगर निगम की साख पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़ें

अब ताज महोत्सव महज एक तमाशा, वरिष्ठ कवि का दर्द आया सामने

जनता से मधुर व्यवहार करें
बैठक के दौरन महापौर नवीन जैन ने सभी ठेकेदारों से कहा कि क्षेत्र में कभी कभी ठेकेदार और आम जनमानस के बीच विवाद की खबर आती है, ऐसा नहीं होना चाहिए। निर्माण कार्य के दौरान सभी ठेकेदार पब्लिक से मधुर व्यवहार रखें और अपने निर्माण कार्य को पूरा करें। अगर कोई व्यक्ति उनसे निर्माण कार्य के बारे में पूछता है और जानकारी मांगता है तो मधुर व्यवहार के साथ संयम बरतते हुए उसे उस कार्य की पूरी जानकारी दें।

यह भी पढ़ें

गरीबी दूर कर देंगे ये तीन उपाय, इस नक्षत्र से शुरू करने पर जल्द मिलेगा लाभ

इंजीनियरों की शिकायत
बैठक के दौरान महापौर ने अपनी बात रखने के बाद ठेकेदारों से खुलकर बात की और उनकी समस्याओं को भी जाना। इस दौरान बैठक में मौजूद निगम के सभी ठेकेदारों ने महापौर से खुलकर वार्ता करते हुए अपनी समस्याएं उनके सामने रखी जिसमें प्रमुख रुप से बिल का भुगतान देरी से होना और कार्य पूरा होने के बाद भी संबंधित इंजीनियर उस निर्माण कार्य के बिल को महीनों तक न बनाना था।

यह भी पढ़ें

चार किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता आसान किश्तों में जमा करें बकाया बिल

समय से नहीं होता भुगतान
ठेकेदारों के कहना था कि इन दोनों समस्याओं के कारण उनका भुगतान समय से नहीं हो पाता। समय से भुगतान न हो पाने के कारण उनके आगे के निर्माण कार्य भी रुक जाते हैं। जिसका असर उनकी साख के साथ-साथ नगर निगम पर भी पड़ता है। महापौर ने सभी को आश्वस्त किया कि इस संबंध में निगम अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और इन समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।