
महापौर आगरा नवीन जैन ने नगर निगम के ठेकेदारों को पढ़ाया पाठ तो इंजीनियर्स की खुली पोल
आगरा। नगर निगम कार्यकारणी कक्ष में महापौर नवीन जैन ने नगर निगम के सभी ठेकेदारों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक की शुरुआत करते हुए महापौर नवीन जैन ने अपनी प्राथमिकता से रूबरू कराते हुए सभी ठेकेदारों से साफ कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
चेतावनी
महापौर नवीन जैन ने कहा कि आगरा शहर में निगम द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं या भविष्य में होने वाले हैं, उन सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बनी रहे। जो ठेकेदार निर्माण कार्यो की गुणवत्ता के अनुसार कार्य नहीं करेंगे, उन सभी ठेकेदारों को नगर निगम अपनी काली सूची में डालने की कार्रवाई करेगा। बैठक के दौरान महापौर ने सभी ठेकेदारों को हिदायत दी कि निर्माण कार्य की समय अवधि में ही निर्माण कार्य को पूरा करें। सभी ठेकेदार निर्माण कार्य के टेंडर उतने ही लें, जितने वह कर सकें। समय अवधि में कार्य पूरा ना होने से आम जनमानस ठेकेदार को तो भला बुरा कहती है, साथ ही नगर निगम की साख पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
यह भी पढ़ें
जनता से मधुर व्यवहार करें
बैठक के दौरन महापौर नवीन जैन ने सभी ठेकेदारों से कहा कि क्षेत्र में कभी कभी ठेकेदार और आम जनमानस के बीच विवाद की खबर आती है, ऐसा नहीं होना चाहिए। निर्माण कार्य के दौरान सभी ठेकेदार पब्लिक से मधुर व्यवहार रखें और अपने निर्माण कार्य को पूरा करें। अगर कोई व्यक्ति उनसे निर्माण कार्य के बारे में पूछता है और जानकारी मांगता है तो मधुर व्यवहार के साथ संयम बरतते हुए उसे उस कार्य की पूरी जानकारी दें।
यह भी पढ़ें
इंजीनियरों की शिकायत
बैठक के दौरान महापौर ने अपनी बात रखने के बाद ठेकेदारों से खुलकर बात की और उनकी समस्याओं को भी जाना। इस दौरान बैठक में मौजूद निगम के सभी ठेकेदारों ने महापौर से खुलकर वार्ता करते हुए अपनी समस्याएं उनके सामने रखी जिसमें प्रमुख रुप से बिल का भुगतान देरी से होना और कार्य पूरा होने के बाद भी संबंधित इंजीनियर उस निर्माण कार्य के बिल को महीनों तक न बनाना था।
यह भी पढ़ें
समय से नहीं होता भुगतान
ठेकेदारों के कहना था कि इन दोनों समस्याओं के कारण उनका भुगतान समय से नहीं हो पाता। समय से भुगतान न हो पाने के कारण उनके आगे के निर्माण कार्य भी रुक जाते हैं। जिसका असर उनकी साख के साथ-साथ नगर निगम पर भी पड़ता है। महापौर ने सभी को आश्वस्त किया कि इस संबंध में निगम अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और इन समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।
Published on:
07 Nov 2019 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
