28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीट एट आगराः इंटरनेशनल लेदर फुटवियर कंपोनेंट व तकनीकी मेला आज से

भारत, चीन, इटली, जर्मनी सहित 10 देशों की 150 कम्पनियां होंगी शामिल

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 07, 2019

photo_2019-11-07_21-22-27.jpg

आगरा। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेंबर (एफमेक) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल लेदर, फुटवियर कॉम्पोनेंट्स एंड टेक्नोलॉजी फेयर- मीट एट आगरा का तेरहवां संस्करण 8 नवंबर से 10 नवंबर तक एनएच टू पर गांव सिंगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में होगा। फेयर की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। गुरुवार को देर रात तक सारे स्टा‌ल लगाए जा चुके थे।

2007 में हुई थी शुरुआत
गुरुवार शाम आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना में उक्त जानकारी देते हुए एफमैक के प्रेसिडेंट पूरन डाबर ने बताया कि वर्ष 2007 में जेपी होटल से इस फेयर की शुरुआत की गई थी। बाद में स्थान की कमी के कारण कलाकृति और बीएसएनएल ग्राउंड पर मेला स्थानांतरित किया गया और अब मीट एट आगरा अपने अत्याधुनिक और सुसज्जित विशाल परिसर आगरा ट्रेड सेंटर में दूसरी बार आयोजित होने जा रहा है। सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि विश्व भर में होने वाले 100 फेयरों के कैलेंडर में मीट एट आगरा को भी स्थान मिल गया है. अब यह अंतरराष्ट्रीय फेयर बन चुका है।


10 देशों के एक्जीबिटर्स करेंगे प्रतिभाग
उन्होंने बताया कि इस बार आगरा, चेन्नई, कोलकाता, पंजाब, दिल्ली, नोएडा, कानपुर व मुंबई समेत भारत के विभिन्न शहरों और चीन, ब्राजील, अर्जेंटीना, ताईवान, जर्मनी, इटली, स्पेन व हौंगकौंग समेत 10 देशों के जूता उद्योग से जुड़े 220 एक्जीबिटर्स 225 से अधिक स्टॉल्स पर 150 कंपनियों के उत्पाद, मशीनरी व तकनीकी को प्रदर्शित करेंगे।

कौशल विकास मंत्री करेंगे शुभारंभ
6000 वर्ग मीटर के कवर्ड एरिया में इस मेले का उद्घाटन 8 नवंबर को पूर्वान्ह 11:30 बजे केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे करेंगे। काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन पीआर अकील अहमद, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, सांसद राजकुमार चाहर, एसपी सिंह बघेल, प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेपीएस राठौर व मेयर नवीन जैन समेत कई राजनीतिक व प्रशासनिक हस्तियां उद्घाटन समारोह में शामिल रहेंगी।

ये रहेंगे मौजूद
जनरल सेक्रेटरी राजीव वासन ने बताया कि 9 नवंबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे से पैनल डिस्कशन होगा। सस्टेनेबल एक्सपोर्ट्स ग्रोथ, यूएसए-चाइना ट्रेड वॉर, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, वन विंडो और ओडीओपी यानी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अधिकारी विचार व्यक्त करेंगे। राज्यमंत्री जीएस धर्मेश मुख्य अतिथि होंगे। एमएसएमई के मुख्य सचिव नवनीत सहगल, डीआईपीपी के जेएस अनिल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहेंगे। उन्होंने बताया कि यूपीएसआईडीसी के एमडी अनिल गर्ग, इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर गौरव दयाल, एफडीडीआई के एमडी अरुण सिन्हा, पूर्व विधायक केशो मेहरा, डीईआई के डायरेक्टर प्रेम कालरा व उप श्रमायुक्त धर्मेंद्र सिंह सहित कई विद्वान अधिकारी पैनल मेंबर्स रहेंगे। कैप्टन एएस राना कन्वीनर व अभय गुप्ता तकनीकी सत्रों के चेयरमैन रहेंगे।


होगी सर्टिफिकेट सेरेमनी
उन्होंने बताया कि इस बार फेयर में पहली बार सर्टिफिकेट सेरेमनी भी होगी। लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा इस वर्ष प्रशिक्षित 500 कर्मचारियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही शुरुआत के तौर पर दस मोचियों को टूल किट व छतरी वितरित की जाएगी। बाद में एक शू क्लीनिक मॉडल तैयार किया जाएगा ताकि यह लोग व्यवस्थित व सम्मानित तरीके से काम कर सकें। कन्वीनर कैप्टन एएस राना ने बताया कि मीट एट आगरा का उद्देश्य एक ही छत के नीचे विश्व स्तरीय तकनीक, मशीनरी व अन्य उत्पादों की लेटेस्ट जानकारी बड़े से बड़े और छोटे से छोटे उद्यमी को सहज ही प्रदान करना है।